Delhi News: हिट एंड रन का मामला आया सामने, कार ने स्कूटी सवार को घसीटा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1840476

Delhi News: हिट एंड रन का मामला आया सामने, कार ने स्कूटी सवार को घसीटा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में हिट एंड रन का मामला आया सामने. स्कूटी को टक्कर मारते हुए और फरार होते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हिट एंड रन का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

Delhi News: हिट एंड रन का मामला आया सामने, कार ने स्कूटी सवार को घसीटा

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में हिट एंड रन का मामला आया सामने. स्कूटी को टक्कर मारते हुए और फरार होते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हिट एंड रन का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. गाड़ी ने स्कूटी सवार को टक्कर मार कर कुछ कदमों तक घसीटा और लोगों को आता देख मौके से कर चालक फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा.

ये भी पढ़ें: Kaithal News: भाजपा नेता ने चौकी इंचार्ज की वर्दी फाड़ी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

 

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. ताजा मामला दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके का है जहां आदर्श नगर में एक तेज रफ्तार वेगनर कर ने स्कूटी को टक्कर मारी जिसमें मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बेटी को ज्यादा चोट लगी है. उसके पैर में फ्रैक्चर है और भी कई जगहों पर चोट लगी है, जिसके चलते वह नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है.

एक्सीडेंट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. आप भी गौर से देखिए की वैगनआर कार ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी फिर तीन से चार कदम पीड़ित को अपनी कर में ही खींचता हुआ ले गया और उसके बाद जब उसने लोगों को आता हुआ देखा तो कार समेट कर चालक मौके से फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज में सॉफ्टवेयर में देखा जा सकता है कि वैगन आर कार में साइड से ही आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी स्कूटी सवार मां और बेटी सड़क पर गिर पड़े, लेकिन वैगन आर चालक ने कार को नहीं रोका और कुछ दूर तक महिला और उसकी बेटी को घसीटता गया. इसके बाद उसने कार की ब्रेक लगाई. वहीं लोगों को आते देख कर चालक कर समेत ही घटनास्थल से फरार हो गया. फिलहाल गरीब मां और बेटी दोनों ही खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है.

Input: Neeraj Sharma