Delhi Water Crisis: दिल्ली में कई इलाकों में सोमवार को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई थी. वहीं आज यानी मंगलवार को भी 12 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.
Trending Photos
Delhi Water News: दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार यानी 22 जनवरी को लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ी. इसका कारण वाटर लाइन का मेंटेनेंस कार्य था. बता दें कि DJB ने इसको लेकर जानकारी दी थी कि कई घंटों तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई. दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि शक्तिनगर के घंटाघर के पास दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी (DMRC) 700 मिलीमीटर व्यास वाली जल लाइन का इंटरकनेक्शन कर रहा है जिस वजह से जल आपूर्ति बाधित हुई. वहीं मंगलवार यानी आज भी सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक 12 घंटे के लिए शटडाउन रहेगा.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी बयान के अनुसार घंटा घर, शक्ति नगर के पास डीएमआरसी लिमिटेड की तरफ से वाटर लाइन के इंटरकनेक्शन के चलते 23 जनवरी 2024 को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक 12 घंटे के लिए शटडाउन रहेगा. DJB द्वारा लोगों को सलाह दी गई है कि वे पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें. इस दौरान कमला नगर, रूप नगर, जवाहर नगर, न्यू चंद्रावल विलेज, शक्ति नगर, सिंधोरा कलां (आंशिक रूप से), संजय नगर (आंशिक रूप से) और मलका गंज आदि इलाके प्रभावित रहेंगे.
!! WATER ALERT !!
Due to interconnection of 700 mm dia water line by DMRC Ltd. Near Ghanta Ghar, Shakti Nagar. The shut down for 12 hours is required on 23.01.2024 from 9:00 AM to 9.00 PM on 23.01.2024. Due to this the water supply in the following area shall be affected#Alert pic.twitter.com/bMcmPKZadk
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) January 22, 2024
बता दें कि सोमवार को इंटरकनेक्शन के लिए 12 घंटे के शटडाउन की जरूरत थी. इसके तहत सोमवर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक शटडाउन करने का फैसला किया गया था. इस 12 घंटे के शटडाउन के कारण कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई. हालांकि जल बोर्ड ने यहां के निवासियों से पानी स्टोर कर रखने को कहा था. यह भी बताया गया था कि अनुरोध पर वाटर टैंकर की सुविधा भी इलाके में मौजूद रही थी.
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण कमला नगर, रूप नगर, जवाहर नागरह, न्यू चंद्रावल विलेज, शक्ति नगर, सिंधोरा कलां (कुछ हिस्से में), संजय नगर (कुछ इलाके में), मल्का गंज समेत कुछ अन्य इलाके प्रभावित रहे. स्थानीय निवासियों से पहले ही पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने के लिए कहा गया था.