Delhi News: लॉरेंस बिश्नोई समेत कई गैंगस्ट के ठिकानों पर रेड, हिरासत में कई बदमाश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2512194

Delhi News: लॉरेंस बिश्नोई समेत कई गैंगस्ट के ठिकानों पर रेड, हिरासत में कई बदमाश

Delhi News: दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जठेड़ी, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया और टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. 

Delhi News: लॉरेंस बिश्नोई समेत कई गैंगस्ट के ठिकानों पर रेड, हिरासत में कई बदमाश

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने हाल ही में गैंगस्टर्स के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है. लॉरेंस बिश्नोई और अन्य कई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की गई. यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ती अपराध की घटनाओं के मद्देनजर की गई है. छापेमारी के दौरान कई बदमाशों को हिरासत में लिया गया और उन्हीं से पूछताछ जारी है. 

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जठेड़ी, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया और टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. 

पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में गैंगस्टर गतिविधियों में तेजी आई है. गुर्गों द्वारा फायरिंग और हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ और स्थानीय थाना पुलिस को सक्रिय किया है. 

ये भी पढ़ें: Pollution: स्मॉग की चपेट में Delhi-NCR समेत पूरा हरियाणा, यहां 600 पार पहुंचा AQI

पुलिस ने छापेमारी से पहले पूरी जानकारी जुटाई थी. इसके बाद, बाहरी दिल्ली के द्वारका, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नरेला, कंझावला और संगम विहार जैसे इलाकों में छापेमारी की गई. इस अभियान में स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और जिले की स्पेशल स्टाफ के साथ स्थानीय थाना की पुलिस भी शामिल थी.

दिल्ली पुलिस का यह कदम अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस छापेमारी से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने और दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंभीर है.