Delhi Pollution: दिल्ली में अभी भी बहुत खराब श्रेणी में AQI, खतरा बनकर मंडरा रहा प्रदूषण
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2538569

Delhi Pollution: दिल्ली में अभी भी बहुत खराब श्रेणी में AQI, खतरा बनकर मंडरा रहा प्रदूषण

 Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता रविवार को भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है, यहां AQI 316 दर्ज किया गया. SAFAR के अनुसार, दिल्ली शहर में धुंध की एक घनी परत छाई हुई है और दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर है. 

Delhi Pollution: दिल्ली में अभी भी बहुत खराब श्रेणी में AQI, खतरा बनकर मंडरा रहा प्रदूषण

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता रविवार को भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है, यहां AQI 316 दर्ज किया गया. SAFAR के अनुसार, दिल्ली शहर में धुंध की एक घनी परत छाई हुई है और दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर है. कई इलाकों में AQI बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, जिसमें द्वारका सेक्टर 8 - 335, आईटीओ - 327, ओखला फेज 2 - 319, आर रोहिणी - 329, विवेक विहार -338, आनंद विहार - 346 और बवाना -332 क्रमशः शामिल हैं. शहर के कुछ इलाकों में सुबह करीब 7 बजे AQI 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया, लोधी रोड 256, नजफगढ़ - 295, पूसा - 289 और IGI एयरपोर्ट T3 - 299.  

0-50 के बीच एक AQI अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक है, 101-200 मध्यम है, 201-300 खराब है, 301-400 बहुत खराब है, और 401-500 गंभीर है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI ) 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है और इंडिया गेट के आसपास के इलाके में धुंध की एक परत छाई हुई है.

ये भी पढ़ेंJNU में ABVP ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ किया प्रदर्शन

पिछले सप्ताह किया गया था ग्रेप 4 लागू 
पिछले सप्ताह, वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI ) के 450 अंक को पार करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में GRAP-IV लगाया गया था और सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि बिना उसकी मंजूरी के प्रतिबंधों में ढील नहीं दी जा सकती. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को दिल्ली में प्रतिकूल वायु गुणवत्ता के चार अलग-अलग चरणों में वर्गीकृत किया गया है : चरण I - 'खराब' ( AQI 201-300); चरण II - 'बहुत खराब' ( AQI 301-400); चरण III - 'गंभीर' ( AQI 401-450); और चरण IV - 'गंभीर प्लस' ( AQI 450 से ऊपर).

राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी)-IV के तहत लगाए गए चौथे चरण के प्रतिबंधों में ढील देने से इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को शैक्षणिक संस्थानों के लिए मानदंडों में ढील देने पर विचार करने का निर्देश दिया. न्यायालय ने कहा कि बड़ी संख्या में छात्र मध्याह्न भोजन, ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं और उनके पास एयर प्यूरीफायर का उपयोग नहीं हो रहा

Trending news