Delhi Route Diversion: ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, आज दिल्ली के इन रास्तों पर यातायात रहेगा प्रभावित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1428961

Delhi Route Diversion: ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, आज दिल्ली के इन रास्तों पर यातायात रहेगा प्रभावित

Delhi Route Diversion: गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 25-30 हजार लोग शामिल होंगे. भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Delhi Route Diversion: ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, आज दिल्ली के इन रास्तों पर यातायात रहेगा प्रभावित

Delhi Route Diversion: श्री गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 25-30 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है. भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, साथ ही रूट डायवर्जन भी किया गया है. अगर आप भी घर से किसी काम से बाहर जा रहे हैं, तो एक बार ये लिस्ट जरूर देख लें. 

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, नगर कीर्तन सुबह भाई माटी दास चौक गुरुद्वारा सीस साहिबगंज से शुरू होगा, जो फतेहपुरी, खारी बावली, कुतुब रोड चौक, आजाद मार्केट, रोशनारा रोड, घंटा घर, शक्ती नगर चौक से होते हुए गुरुद्वारा नानक पियो साहिब करनाल रोड पर पहुंचकर समाप्त होगा. नगर कीर्तन में घुड़सवार, बैंड, पैदल और गाड़ी में लोगों का जत्था और बच्चे शामिल होंगे. जिसकी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

इन रास्तों पर किया गया ट्रैफिक डायवर्ट   

-सुभाष मार्ग से लाल किला क्रॉसिंग 13 बरफ खाना 
-एचसी सेन मार्ग से श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग
-टाउन हॉल
-फतेहपुरी टी-प्वाइंट
-अजमेरी गेट
-घंटाघर (आर/ए रोशनारा रोड)
-आजाद मार्केट चौक
-कालिदास मार्ग से नगिया पार्क रोड
-रोहतक रोड से रानी झांसी रोड
-न्यू रोहतक रोड से ईस्ट पार्क रोड
-आर/ए झंडेवालान 
-रोहतक रोड से फैज रोड
-बरफ खाना चौक
-मोरी गेट चौक
-बोलिवर रोड -मोरी गेट
-पुल मिठाई
-नागिया पार्क
-डीसीएम चौक
-चौकी नंबर दो
-रूप नगर चौक
-जीटी रोड अशोक विहार फ्लाईओवर
-आजादपुर एचवाई पॉइंट
-परेड ग्राउंड टी-प्वाइंट