Delhi विधानसभा में 21 बिजनेस वूमेन को CTI ने किया सम्मानित, Swati Maliwal और मेयर ने की शिरकत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1605449

Delhi विधानसभा में 21 बिजनेस वूमेन को CTI ने किया सम्मानित, Swati Maliwal और मेयर ने की शिरकत

Delhi News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली विधानसभा परिसर में 21 बिजनेस वूमेन को को सम्मानित किया गया, जो अपने-अपने क्षेत्र में शानदार काम कर रही हैं. 

Delhi विधानसभा में 21 बिजनेस वूमेन को CTI ने किया सम्मानित, Swati Maliwal और मेयर ने की शिरकत

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा परिसर में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने शुक्रवार शाम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया. इस अवसर पर सीटीआई होलिस्टिक काउंसिल भी लॉन्च की गई. प्रोग्राम में दिल्ली नगर निगम (MCD) की मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली महिला आयोग (DCW) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) भी उपस्थित रहीं.

सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल (Brijesh Goyal) के मुताबिक कार्यक्रम में शैली ओबेरॉय ने महिला कारोबारियों को भरोसा दिया कि अब एमसीडी का कोई भी अधिकारी दुकान, गोदाम और फैक्ट्री में जाकर परेशान नहीं करेगा, खासकर महिला कारोबारियों को उन्होंने आश्वासन दिया. अगर कोई कोई रिश्वत मांगता है, तो फौरन ही सूचित करने के निर्देश दिए गए. आमतौर पर महिला व्यापारियों को ट्रेड और हेल्थ लाइसेंस लेने में दिक्कतें आती हैं, जिसका जल्द समाधान करेंगे.

स्वाति मालीवाल ने आयोग के कामकाज की जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं को बताया कि किस तरह डीसीडब्ल्यू दिन-रात संघर्ष कर रहा है. अब तक 1 लाख से अधिक केस पर काम हुआ है. उन्होंने महिला व्यवसायियों से आह्वान किया कि सब मिलकर दिल्ली की बेहतरी में काम करेंगी. 

ये भी पढ़ें: Satish Kaushik की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिली इन बीमारियों की मेडिकल हिस्ट्री, अब पुलिस को विसरा रिपोर्ट का इंतजार

वहीं बृजेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में 21 महिलाओं को सम्मानित किया गया, जो अपने-अपने क्षेत्र में शानदार काम कर रही हैं. सलोनी खुराना, मेघा मल्होत्रा, भारती तनेजा, कलश चौपड़ा, मान्या पाठक, टीना मनचंदा, निधि नंद्राजोग, प्रीति पूजा, मृदुला खन्ना अरोड़ा, मनीषा अरोड़ा, लक्ष्मी सिंह, राधा गोयल, गीतिका बजाज, अंशु मेहता, एना सचदेवा और बीनू अरोड़ा मेहरा जैसी महिलाएं मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artists), फैशल डिजाइनिंग (Fashion Designing), बुटीक (Boutique), एग्जीबिशन और इवेंट ऑर्गनाइज (Exhibition and Event Organise) करने में काम करती हैं. इन्हें सीटीआई वीमन काउंसिल की ओर से सर्टिफिकेट दिए गए. प्रोग्राम में होलिस्टिक काउंसिल लॉन्च हुई, जिसकी अध्यक्ष तारा मल्होत्रा बनीं.

इसमें न्यूमेरोलिजिस्ट (Numerologist), टेरो कार्ड रीडर (Tero Card Reader), ज्योतिषाचार्य और मेडिटेशन सेक्टर की महिलाएं आती हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में वीमन काउंसिल की प्रेजिडेंट मालविका साहनी, शालिनी जैन, राजमणि पाठक, इंदु शर्मा, जसविंदर कौर, निर्मल रंधावा, गुरमीत अरोड़ा और विष्णु भार्गव ने अहम भूमिका निभाई.