Delhi NCR Live Update: दिल्ली के लिए राहत, हथिनी कुंड बैराज अब पश्चिमी और ईस्ट यमुना में छोड़ रहा पानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1780893

Delhi NCR Live Update: दिल्ली के लिए राहत, हथिनी कुंड बैराज अब पश्चिमी और ईस्ट यमुना में छोड़ रहा पानी

Delhi NCR Live Update: इस साल लगभग 14.90 लाख छात्र सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जो 21 मई से 23 जून 2023 तक पूरे भारत के 387 शहरों और भारत के बाहर 24 शहरों में नौ चरणों में आयोजित की गई थी. आज इनके परिणाम घोषित हो गए हैं.

Delhi NCR Live Update: दिल्ली के लिए राहत, हथिनी कुंड बैराज अब पश्चिमी और ईस्ट यमुना में छोड़ रहा पानी
LIVE Blog

Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

15 July 2023
21:37 PM

सीएम मनोहर लाल ने बनाई कमेटी
दिल्ली में आईटीओ के नजदीक बैराज के 32 में से 5 गेट न खुलने की मीडिया रिपोर्टस का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कड़ा संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के दो Engineer in Chief की अध्यक्षता में फैक्ट फाईंडिंग कमेटी बनाई, जो कि 48 घंटे में सभी पहलुओं की जांच करेगी.

21:00 PM

AAP Allegation: आम आदमी पार्टी के विधायक दिलिप पांडे ने कहा है कि भाजपा ने सारी हदें पार कर दी हैं. इन्होंने प्राकृतिक आपदा की आड़ में दिल्ली को डुबोने की रची साजिश रची. 

 

20:13 PM

दिल्ली: ITO अंडरपास में भरा पानी, लगा लंबा जाम, थोड़ी देर की बारिश में ही भरा पानी

19:51 PM

कार में फंसा स्कूटी चालक
Delhi Crime: राजधानी में एक बार फिर से कांझावला केस की याद आई. एक कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिसके बाद स्कूटी चालक कार में ही फंसकर कई मीटर तक घसीटते हुए चला गया. 

 

19:02 PM

Manohar Lal: दिल्ली में आईटीओ के नजदीक बैराज के 32 में से 5 गेट ना खुलने की मीडिया रिपोर्टस का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लिया कड़ा संज्ञान. मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के दो Engineer in Chief की अध्यक्षता में बनाई फैक्ट फाईंडिंग कमेटी. 48 घंटे में सभी पहलुओं की जांच करेगी कमेटी.

18:54 PM

दिल्ली के बाराखंभा रोड पर बिल्डिंग में आग लग गई. वहीं दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर है.

 

18:22 PM

New Tax Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया है कि अब से 7 नहीं बल्कि 7.27 लाख तक के आय वालों को इन्कम टैक्स नहीं देना होगा. इसकी जानकारी वित्त मंत्री ने अपने ट्विटर पर शेयर कर के दिया है. 

17:26 PM

Rahul Gandhi: SC पहुंचे राहुल गांधी. मोदी सरनेम के मामले में राहुल गांधी ने सजा पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. 

 

17:23 PM

Delhi Crime: होडल अपराध जांच शाखा पुलिस ने किया बड़ा भंडाफोड़. आईफोन से भरी गाड़ी गायब करने वाले चालक व परिचालक गिरफ्तार. चेन्नई से आईफोन भरकर दिल्ली के लिए गाड़ी को किया गायब. आरोपियों ने 27 करोड़ रुपये के 3700 मोबाइल किये थे चोरी. आगामी पूछताछ के लिए आरोपियों को लिया 6 दिन की रिमांड पर.

16:02 PM

CUET Result 2023: परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सीईयूटी 2023 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  

15:38 PM

CUET 2023 Result Live Update: NTA ने छात्रों का इंतजार पूरा किया है. National Testing Agency ने सीयूईटी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें कि सीयूईटी में देश के कई यूनिवर्सिटी शामिल होते हैं, जिनमें बस एक परीक्षा देने के बाद एडमिशन हो गया है. 

 

15:35 PM

CUET 2023 Result Live Update: इस साल लगभग 14.90 लाख छात्र सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जो 21 मई से 23 जून 2023 तक पूरे भारत के 387 शहरों और भारत के बाहर 24 शहरों में नौ चरणों में आयोजित की गई थी. आज इनके परिणाम घोषित हो गए हैं.

15:33 PM

परिक्षार्थी अपना परिणाम इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.  https://cuet.samarth.ac.in/

 

15:21 PM

CUET 2023 Result Live Update: UGC ने CUET का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.   

 

Trending news