Badalpur Police Encounter: घटना के समय पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध धूम मानिकपुर की के तरफ से आते हुए दिखाई दिए. पुलिस के रोकने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. आरोपी तबरेज पर 4 और बिलाल पर 2 मामले दर्ज हैं.
Trending Photos
Greater Noida News: एनटीपीसी तिराहा मार्केट के पास बुधवार को पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनके पास से अवैध हथियार और चोरी किए गए पैसे का बैग बरामद हुआ है. 10 जनवरी को बदमाश एक गाड़ी से पैसे भरा बैग चोरी कर फरार हो गए थे, तब से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर टीमों का गठन किया था.
पुलिस के अनुसार, 15 जनवरी को बादलपुर पुलिस एनटीपीसी (NTPC) तिराहा मार्केट के पास चेकिंग कर रही थी, तभी दो संदिग्ध मोटरसाइकिल पर धूम मानिकपुर की के तरफ से आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे एनटीपीसी (NTPC) की ओर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया और तभी उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसके बाद बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए.
बदमाशों के पास से मिली ये चीजें
पुलिस ने इन बदमाशों की पहचान बिलाल (23) और तबरेज (22) के रूप में की है. उनके कब्जे से चोरी का बैग (जिसमें कुल 20,005 रुपये थे), एक मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. ये बदमाश 10 जनवरी को ग्राम राजतपुर में एक फैक्ट्री के गेट पर खड़ी गाड़ी से पैसे का बैग चोरी करके फरार हो गए थे. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. तबरेज पर 4 और बिलाल पर 2 मामले दर्ज हैं.