Yamuna Expressway: ‘जीरो प्वाइंट’ से नोएडा की ओर बढ़ रहे 34 किसान गिरफ्तार, शांतिभंग करने का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2544846

Yamuna Expressway: ‘जीरो प्वाइंट’ से नोएडा की ओर बढ़ रहे 34 किसान गिरफ्तार, शांतिभंग करने का आरोप

Farmer Protest: मंगलवार शाम को भी 160 प्रदर्शनकारी किसानों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से कई बुजुर्ग, महिलाओं और बीमार लोगों को पुलिस ने जेल के गेट से मुचलके पर छोड़ दिया था. शेष 123 किसानों को पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर की लुक्सर जेल भेज दिया था. 

किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए डटे हैं.

Kisan Andolan News: विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे 34 किसानों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. ये किसान बुधवार रात को जीरो पॉइंट पर धरना दे रहे थे और नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल की ओर आने की तैयारी में थे. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में किसान संगठनों के दो बड़े नेता भी शामिल हैं.

किसान संगठनों के नोएडा आने के ऐलान के बाद यमुना एक्सप्रेससवे के जीरो पॉइंट पर भारी पुलिसबल तैनात है. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी है. पुलिस प्रवक्ता के मुतबिक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ के नेता ‘जीरो प्वाइंट’ पर बुधवार रात को धरने पर बैठे थे. रात के समय किसान नेता सुखबीर खलीफा और रूपेश वर्मा के नेतृत्व में किसान ‘जीरो प्वाइंट’ स्थित धरना स्थल से दलित प्रेरणा स्थल की  और चल दिए. निकल गए.

किसान नेताओं ने घोषणा की थी कि बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे ‘जीरो प्वाइंट’ पर एक बैठक होगी, जिसमें आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी. ‘जीरो प्वाइंट’ पर बुधवार रात को किसान दलित प्रेरणा स्थल की ओर बढ़ने लगे तो 34 किसानों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बुधवार को भी कुछ किसान नेताओं को दलित प्रेरणा स्थल पर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिन्हें शाम को रिहा कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें AAP विधायक नरेश बाल्यान को जमानत मिलते ही पुलिस ने नए केस में किया गिरफ्तार

123 प्रदर्शनकारी भेजे गए जेल 
जेल से रिहा होने के बाद कई प्रदर्शनकारी यमुना एक्सप्रेसवे के ‘जीरो प्वाइंट’ पर जारी किसान पंचायत में शामिल हुए, जहां सभी ने धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया. इससे पहले पुलिस ने मंगलवार शाम को 160 प्रदर्शनकारी किसानों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से कई बुजुर्ग, महिलाओं और बीमार लोगों को पुलिस ने जेल के गेट से मुचलके पर छोड़ दिया था. शेष 123 किसानों को पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर की लुक्सर जेल भेज दिया था. 

राकेश टिकैत ने बुलाई थी महापंचायत 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि किसानों की गिरफ्तारी के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के ‘जीरो प्वाइंट’ पर महापंचायत बुलाई थी. इस महापंचायत में भाग लेने के लिए मुजफ्फरनगर से निकले नरेश टिकैत को मुजफ्फरनगर के भौंवरा कला तथा राकेश टिकैत  को अलीगढ़ के टप्पल में रोक दिया गया था. इसके बाद राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत महापंचायत में पहुंचे तथा उन्होंने महापंचायत को संबोधित किया। शाम को राकेश टिकैत अलीगढ़ पुलिस को चकमा देकर पंचायत स्थल पर पहुंचने के लिए दौड़ते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए. वह एक कैंटर रुकवा कर उसमें बैठ गए, लेकिन पीछा करते हुए पुलिसकर्मियों ने कैंटर रुकवा कर उन्हें दोबारा से रोक लिया. इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखा गया.

देखें वीडियो : Farmer Protest News: भाग रहे थे राकेश टिकैत और पीछे थी पुलिस फिर.... वीडियो आया सामने 

महापंचायत में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हापुड़, गाजियाबाद, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर और मेरठ से बड़ी संख्या में किसान अपने-अपने निजी वाहनों और ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर धरने के लिए प्रेरणा स्थल पहुंचे.

इनपुट: भाषा