Farmers Protest: PM को ज्ञापन सौंपकर किसानों ने खत्म किया प्रदर्शन, अब 20 मार्च को करेंगे 'महापंचायत'
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1607952

Farmers Protest: PM को ज्ञापन सौंपकर किसानों ने खत्म किया प्रदर्शन, अब 20 मार्च को करेंगे 'महापंचायत'

Farmers Protest: किसान संगठन के 5 नेताओं ने प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया. 

Farmers Protest: PM को ज्ञापन सौंपकर किसानों ने खत्म किया प्रदर्शन, अब 20 मार्च को करेंगे 'महापंचायत'

Farmers Protest: पंजाब के 5 किसान संगठन आज अपनी मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचे थे. सुबह से ही बंगला साहिब गुरुद्वारे पर किसानों की भीड़ जुटना शुरू हो गई, पहले किसानों ने बंगला साहिब गुरुद्वारे से संसद तक मार्च निकाला और फिर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन शुरू किया. इस दौरान किसान संगठन के 5 नेता अपनी मांगों का ज्ञापन लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचें और ज्ञापन सौंपने के बाद धरना खत्म कर दिया. 

ये 5 संगठन कर रहे थे प्रदर्शन
दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीकेयू राजेवाल, ऑल इंडिया किसान फेडरेशन, किसान संघर्ष कमेटी पंजाब, बीकेयू मनसा और आजाद किसान संघर्ष कमेटी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हुए थे. जिसके बाद किसान संगठन के 5 नेताओं ने प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और फिर धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया.

ये भी पढ़ें- जनता के बीच जाकर AAP के नेता गिना रहे सिसोदिया और जैन के काम, बोले- झूठे आरोपों में फंसा रही BJP

धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों की मुख्य मांगे-

1. पंजाब के पानी से पहले पंजाब की जरूरत पूरी की जानी चाहिए, फिर कहीं और पानी दिया जाए. 

2. डैम सेफ्टी एक्ट पर केंद्र के कब्जे को खत्म किया जाए, यह किसान विरोधी और असंवैधानिक है. 

3. इंडस्ट्री पैकेज पंजाब को दिए जाएं जिससे रोजगार पैदा हो.

4. वातावरण दूषित करने वाली इंडस्ट्री में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था हो और राज्य के प्रदूषण को कम करने की दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए.

5. MSP को कानूनी गारंटी.

6. हिंदू मुस्लिम की राजनीति बंद की जाए.

7. लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री टेनी को तुरंत बर्खास्त किया जाए.

8. किसानों को पूर्ण तौर पर कर्ज माफी मिले.

20 मार्च को होगी 'किसान महापंचायत'
13 मार्च के बाद एक बार फिर हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से किसान दिल्ली में एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को भूलने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि 20 मार्च को बड़ी संख्या में किसान दिल्ली में इकट्ठा होकर सरकार के खोखले वादों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. 

 

 

Trending news