Ghaziabad Conversion: मोदीनगर के कब्रिस्तान में शिवलिंग की पूजा, निवाड़ी के घर में धर्मांतरण की सूचना पर पहुंची पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2571658

Ghaziabad Conversion: मोदीनगर के कब्रिस्तान में शिवलिंग की पूजा, निवाड़ी के घर में धर्मांतरण की सूचना पर पहुंची पुलिस

Ghaziabad Conversion News: हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान में बाउंड्री के निकट शिवलिंग है.हिंदू युवा वाहिनी ने शिवलिंग तक पहुंचने के लिए अलग रास्ते और मंदिर बनाने की मांग की है.

निवाड़ी में धर्म परिवर्तन की शिकायत पर पहुंची पुलिस

Ghaziabad News: मोदीनगर के आबिदपुर मानकी गांव स्थित कब्रिस्तान में 150 साल पुराना शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है. कब्रिस्तान की बाउंड्री में स्थित शिवलिंग देखरेख के अभाव में गंदगी से अटा हुआ था. सूचना पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने रविवार को साफ सफाई कर वहां शिवलिंग का जलाभिषेक और मंत्रोच्चार  किया. उन्होंने शिवलिंग तक पहुंचने के लिए अलग रास्ते और मंदिर बनाने की मांग की है. इधर निवाड़ी थाना क्षेत्र में पैसे का लालच देकर धर्मांतरण करने की सूचना पर पुलिस ने मऊ गांव के ओमप्रकाश एंक्लेव स्थित घर पर छापा मारा. 

मोदीनगर के गांव आबिदपुर मानकी में एक कब्रिस्तान है. हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान में बाउंड्री के निकट शिवलिंग है और देखरेख के अभाव में शिवलिंग गंदगी से अटा है. इसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पुराना शिवलिंग मिलने की सूचना पर लोगों का जमावड़ा भी लग गया. पदाधिकारियों के मुताबिक पीर के पास शिवलिंग मिला जो मिट्टी व गंदगी के कारण ढका था. टीम ने वहां सफाई की और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.

fallback

इसके बाद मोदीनगर थाने पहुंचे. हिंदू युवा वाहिनी के निशांत त्यागी ने बताया कि संगठन ने पुलिस से कहा कि शिवलिंग से लोगों की आस्था जुड़ी है. इसलिए शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए अलग से रास्ता दिलाया जाए. पदाधिकारियों ने सोमवार को तहसील में भी शिकायत पत्र देने की बात कही.

बीमारी ठीक करने के बहाने धर्मांतरण 
इधर मऊ गांव के ओमप्रकाश एंक्लेव स्थित एक महिला के घर में धर्मांतरण कराने की सूचना पर निवाड़ी थाना पुलिस वहां पहुंची. इससे पहले पादरी समेत धर्मांतरण कार्यक्रम का आयोजन कर रहे लोग फरार हो गए. मौके से ईसाई धर्म संबंधी किताबें, कैश और अन्य सामग्री बरामद की गई. हिंदू संगठन से जुड़े मधुर नेहरा हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष मधुर नेहरा का आरोप है कि बीमारी ठीक होने और पैसे का लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. वहीं जिस महिला के घर पर पुलिस पहुंची, उसने धर्मांतरण किए जाने से साफ इनकार कर दिया. उसमे कहा कि घर पर पूजा हो रही थी और पैसे उसी में चढ़ाए गए थे. मधुर नेहरा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ उस घर में आने वाले लोगों से भी पूछताछ की. मोदीनगर क्षेत्र में इससे पहले भी जुलाई में शाहजहांपुर गांव में और सितंबर में विजयनगर इलाके में धर्मांतरण के मामले सामने आ चुके हैं.

 

  

 

 

 

Trending news