Ghaziabad Thook kand: CM योगी के फैसले के बाद नंद किशोर गुर्जर ने नेताओं को दी गंगा नहाने की सलाह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2444684

Ghaziabad Thook kand: CM योगी के फैसले के बाद नंद किशोर गुर्जर ने नेताओं को दी गंगा नहाने की सलाह

Ghaziabad News:  'मूत्र और थूक जिहाद' के बढ़ते मामलों पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने जांच के निर्देश दिए हैं. गाजियाबाद विधायक ने इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही इफ्तार पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को गंगा नहाने की भी सलाह दी है. 

Ghaziabad Thook kand: CM योगी के फैसले के बाद नंद किशोर गुर्जर ने नेताओं को दी गंगा नहाने की सलाह

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में हाल ही में जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने और ढाबे में थूक वाली रोटी परोसने की घटनाएं सामने आईं. वहीं आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिले होने का मामला सामने आया, जिसके बाद देशभर के लोगों में आक्रोश है. गाजियाबाद में 'मूत्र और थूक जिहाद' के मामले में सर्वसमाज की ओर से महापंचायत भी बुलाई गई. वहीं दूसरी ओर योगी सरकार ने ऐसे मामलों को संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. इसके बाद लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन नेताओं को भी लगे हाथ नसीहत दे दी, जो इफ्तार पार्टी में शिरकत करते हैं.

'मूत्र और थूक जिहाद' के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. अब खाने-पीने की चीजों पर मानव अपशिष्ट या अन्य कोई गंदा पदार्थ मिलाने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट आदि प्रतिष्ठानों की गहन जांच के निर्देश दिए हैं. खान-पान के प्रतिष्ठानों पर संचालक, मैनेजर आदि के नाम और पता प्रमुखता से डिस्प्ले किए जाने व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में लोगों के हित में संशोधन के आदेश दिए हैं. ये फैसले मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए. 

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने किया फैसले का स्वागत
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सीएम योगी के फैसले का स्वागत किया है. हाल ही गाजियाबाद में हुई महापंचायत में भी कई प्रस्ताव लाए गए थे, जिसमें से कई बड़े प्रस्तावों को सीएम योगी ने अपने फैसले में शामिल किया है. इस पर विधायक नंद किशोर ने कहा कि यह सभी सनातन प्रेमियों की जीत है. 

यहां पढ़ें पूरी खबर- Ghaziabad News: UP में फिर उठा नेम प्लेट विवाद, महापंचायत में की गई ये मांग

 

महापंचायत में रखे गए ये प्रस्ताव
1. मुसलमान की दुकान पर उनके नाम धर्म के अनुसार नेम प्लेट लगाई जाए.
2. सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से जनसंख्या कानून बनाए जाएं.
3. मुस्लिम समाज के लोग पंचायत करके ऐसे जेहादियों को बाहर निकालें, जो इतना घिनौना काम कर रहे हैं.
4. मुस्लिम समाज को दिया गया 7 दिन का अल्टीमेटम. फतवा न जारी होने पर मुस्लिम समुदाय का आर्थिक बहिष्कार होगा. 

शुद्धिकरण की सलाह
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इफ्तार में जाने वाले नेताओं को गंगा नहाकर शुद्धिकरण करने की भी नसीहत भी दी है. विधायक ने कहा अगर थूककर खाना शुद्ध किया जाता है तो इफ्तार पार्टी में जाने वाले सभी नेताओं को गंगा में नहाना चाहिए. 

Input- Piyush Gaur

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news