Haryana News: बाइक रैली में बिना हेलमेट, पूर्व डिप्टी सीएम की बुलेट का 2 हजार का चालान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2404481

Haryana News: बाइक रैली में बिना हेलमेट, पूर्व डिप्टी सीएम की बुलेट का 2 हजार का चालान

Charkhi Dadri: पुलिस के मुताबिक, कुल 15 चालान किए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक पर सवार एक व्यक्ति का चालान 1,000 रुपये और दो लोगों का चालान 2,000 रुपये किया गया है

Haryana News: बाइक रैली में बिना हेलमेट, पूर्व डिप्टी सीएम की बुलेट का 2 हजार का चालान

Charkhi Dadri News: फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक रैली निकालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. रैली में भाग लेने वाले कई लोगों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते चालान किए गए हैं. इस रैली में शामिल जजपा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी बिना हेलमेट पहने लाल रंग की बुलेट बाइक पर सवार नजर आए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने उनकी बाइक का भी चालान किया, जो रियासत अली के नाम से पंजीकृत है. चालान की राशि 2,000 रुपये निर्धारित की गई है.

नलिन हुड्डा ने भी नहीं पहनी हेलमेट 
रविवार को गोछी गांव में आयोजित जनसभा में जजपा नेता करामत अली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. जनसभा से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक बाइक रैली का आयोजन किया, जो सोहना मोड़ टी-प्वाइंट से शुरू होकर गोछी तक पहुंची. इस रैली में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नलिन हुड्डा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आए.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: पुलिस रेप पीड़िता के आरोपियों के घर चलाए बुलडोजर वरना...

पुलिस उठाएगी सख्त कदम 
जब यह मामला मीडिया के जरिए सामने आया तो ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सभी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया. पुलिस के मुताबिक, कुल 15 चालान किए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक पर सवार एक व्यक्ति का चालान 1,000 रुपये और दो लोगों का चालान 2,000 रुपये किया गया है. यह कदम ट्रैफिक नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने और सख्ताई से पालन करने की दिशा में उठाया गया है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के उल्लंघनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में भी किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट है कि चाहे कोई भी व्यक्ति हो, कानून के नियमों का पालन करना अनिवार्य है. इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि आगे से ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Input- Amit Chaudhary

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!