Haryana News: चरखी दादरी में बिजली चोरी पकड़े जाने पर भड़के मां-बेटे, JE को जमकर पिटा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2599498

Haryana News: चरखी दादरी में बिजली चोरी पकड़े जाने पर भड़के मां-बेटे, JE को जमकर पिटा

हरियाणा के चरखी दादरी में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) मिनय कुमार के साथ एक गंभीर घटना घटित हुई. यह घटना झोझूकलां के गांव मौड़ी में हुई, जहां बिजली विभाग की टीम बकाया बिजली बिल भरने की सूचना देने पहुंची थी.

Haryana News: चरखी दादरी में बिजली चोरी पकड़े जाने पर भड़के मां-बेटे, JE को जमकर पिटा

Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) मिनय कुमार के साथ एक गंभीर घटना घटित हुई. यह घटना झोझूकलां के गांव मौड़ी में हुई, जहां बिजली विभाग की टीम बकाया बिजली बिल भरने की सूचना देने पहुंची थी. जब टीम ने एक घर में बिजली चोरी का पता लगाया तो जेई को मारपीट का सामना करना पड़ा.

बिजली चोरी का मामला
बिजली विभाग की टीम ने 11 जनवरी को गांव मौड़ी, बलकरा, घसौला और रामनगर में मीटर फॉल्ट और बकाया बिजली बिल के उपभोक्ताओं की जांच करने का निर्णय लिया. इसी दौरान, जब टीम अजीत सिंह के घर पहुंची तो उन्हें बिजली चोरी का पता चला. राजबाला और उसका बेटा राहुल मौके पर थे, जिन्होंने बिजली चोरी की बात स्वीकार की. 

जेई से मारपीट की घटना
जब मिनय कुमार ने लाइनमैन को बिजली चोरी के कनेक्शन को हटाने के लिए कहा तो राजबाला और राहुल ने उनका विरोध किया. गाली-गलौज के बाद, दोनों ने जेई के साथ डंडों से मारपीट की. यह घटना न केवल जेई के लिए बल्कि पूरे विभाग के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि यह बिजली चोरी की बढ़ती समस्या को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Bulldozer Action: गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर, सेना की 161 एकड़ जमीन पर अवैध अतिक्रमण

 

पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद, मिनय कुमार ने डायल 112 को फोन किया, लेकिन आरोपियों ने फोन छीनने की कोशिश की. जेई को गंभीर चोटें आईं और उन्हें दादरी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी मां-बेटे पर केस दर्ज किया है.  

समाज में चिंता
इस घटना ने बिजली चोरी और उसके खिलाफ कार्रवाई करने वाले अधिकारियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. बिजली चोरी केवल विभाग के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ा मुद्दा है. इस प्रकार की घटनाएं अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का पालन करने से रोक सकती हैं.  

Trending news