हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन, 2 घंटे बंद रही गन्ने की तुलाई, दाम न बढ़ाने पर दी ये बड़ी चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1515519

हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन, 2 घंटे बंद रही गन्ने की तुलाई, दाम न बढ़ाने पर दी ये बड़ी चेतावनी

हरियाणा में किसानों ने गन्ने के दाम बढ़ाने को लेकर फिर एक बार शुगर मिल पर ताला जड़ दिया. इसके बाद वो 5 दिन तक धरने पर बैठ गए हैं. साथ ही बात नहीं मानने पर उन्होंने लंबे आंदोलन की चेतावनी दी है.

 

हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन, 2 घंटे बंद रही गन्ने की तुलाई, दाम न बढ़ाने पर दी ये बड़ी चेतावनी

कुलवंत सिंह/विपिन सिंह/चंडीगढ़: हरियाणा में किसान गन्ने के दाम बढ़ाने को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब किसानों ने दो घंटे के लिए गन्ना मिल में और शुगर मिल के कांटे पर तुलाई बंद कराई. वहीं अब किसान 5 दिनों के लिए धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. 

ये भी पढ़ें: BJP के नारे के खिलाफ DDA का नोटिस, झुग्गीवासियों ने किया प्रदर्शन तो AAP ने दिया समर्थन

बता दें कि सरकार और गन्ना किसानों के बीच दाम बढ़ाने को लेकर तनातनी चल रही है. किसान गन्ने का दाम 450 रुपये प्रति क्विंटल कराना चाहते हैं. वहीं सरकार ने पिठले साल वाले दाम 362 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से अधिसूचना जारी कर दी है. अब किसान अपनी मांग पर अड़े हैं कि या तो पैसे बढ़ाओं वरना शुगर मिलों पर इस तरह के प्रदर्शन होंगे. 

वहीं इस दौरान किसानों ने बताया कि 10 जनवरी को किसानों की महा पंचायत होगी, जिसमें कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. हो सकता है कि पूरे हरियाणा एक बड़ा गन्ना आंदोलन शुरू कर दिया जाए. 

किसानों ने बताया कि गन्ने के भाव बढ़ाने को लेकर इससे पहले भी कई बार सड़कों व मंत्रियों के निवास स्थान पर प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द गन्ने के भाव का पूरा रेट दे सरकार, वरना अंदोलन लंबा चलेगा. वहीं 2 घंटे के बंद की वजह से मिल के गेट पर गन्ने की ट्रॉलियों की लंबी लाइन लग गई है.

Trending news