Haryana News: रोहतक से दिल्ली जा रही ट्रेन में हुआ विस्फोट, आग में झुलसे 4 लोग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2493315

Haryana News: रोहतक से दिल्ली जा रही ट्रेन में हुआ विस्फोट, आग में झुलसे 4 लोग

Haryana: हरियाणा के रोहतक के पास सोमवार को शाम के समय एक ट्रेन में यात्री द्वारा ले जाए जा रहे गंधक-पोटाश में विस्फोट होने के कारण आग लग गई. आधिकारियों के मुताबिक इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है

Haryana News: रोहतक से दिल्ली जा रही ट्रेन में हुआ विस्फोट, आग में झुलसे 4 लोग

Haryana News: हरियाणा के रोहतक के पास सोमवार को शाम के समय एक ट्रेन में यात्री द्वारा ले जाए जा रहे गंधक-पोटाश में विस्फोट होने के कारण आग लग गई. आधिकारियों के मुताबिक इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. ट्रेन जींद से सांपला और बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली जा रही थी. (जीआरपी) राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बतााया कि ट्रेन के एक हिस्से में आग लग गई.

ट्रेन में गंधक पोटाश लेकर जा रहा था व्यक्ति
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि कोई व्यक्ति गंधक-पोटाश लेकर जा रहा था, जिस कारण विस्फोट हुआ. वहीं इस मामले में छानबीन करने दिल्ली से एक और टीम मौके पर पहुंची.  इसके अलावा एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण करण मौके से सबूत जुटाए. इस में बारे में रेलवे ने पुलिस बम निरोधक टीम को भी सूचना दी. 

ये भी पढ़ें: सौरभ भारद्वाज ने की रोहिणी में पदयात्रा, लोगों को दिया केजरीवाल का संदेश

गंधक पोटाश में विस्फोट होने से लगी आग
ट्रेन में बैठे एक युवक से मिली जानकारी के अनुसार रोहतक रेलवे स्टेशन से सवारी गाड़ी करीब 4:20 पर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. जब ट्रेन सांपला स्टेशन के थोड़ा आगे बढ़ी तो अचानक ही एक बोगी में विस्फोट हो गया, जिस कारण चार यात्री झुलस गए. इसके बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत रेल गाड़ी को रोका गया और चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. ट्रेन में विस्फोट होने के बाद सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों का अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं रोहतक से आरपीएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और यात्रियों से पूछताछ की. ऐसा बताया जा रहा है कि यात्री काफी अधिक मात्रा में गंधक पोटाश  लेकर जा रहा था और गंधक पोटाश में विस्फोटक हो गया, जिस कारण यह हादसा हुआ.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!