Haryana: रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मंजीत फाइनेंसर की हत्या के सिलसिले में थी तालाश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2550345

Haryana: रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मंजीत फाइनेंसर की हत्या के सिलसिले में थी तालाश

आज सुबह तीन बजे रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश जींद बाईपास के आसपास बाइक पर मौजूद हैं.

Haryana: रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मंजीत फाइनेंसर की हत्या के सिलसिले में थी तालाश

Haryana News: आज सुबह तीन बजे रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश जींद बाईपास के आसपास बाइक पर मौजूद हैं. सूचना के आधार पर CIA 2 की टीम ने इन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया.

बदमाशों का भागना
पुलिस को देखते ही दोनों बाइक सवार तेजी से जींद रोड के बाईपास से गोहाना रोड की तरफ भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच 18 से 20 राउंड फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए, जिन्हें पुलिस ने काबू किया. घायल बदमाशों की पहचान राहुल, निवासी खरखोदा और जसबीर, निवासी फहेतबाद के रूप में हुई है. दोनों को रोहतक के पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Bomb Threats: दिल्ली में सुबह-सुबह मिली दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस कर्मियों की स्थिति
पुलिस की टीम में शामिल तीन पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण बाल-बाल बच गए. हालांकि, पुलिस की गाड़ी के फ्रंट शीशे पर गोली लगी है, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. पुलिस को इन बदमाशों की तलाश मंजीत फाइनेंसर की हत्या के सिलसिले में थी. मंजीत की हत्या 6 दिसंबर को गांव किलोई में हुई थी. मंजीत अपने चाचा के लड़के की शादी में शामिल होने आया था, जहां बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

हिमांशु की तलाश
मंजीत की हत्या की जिम्मेदारी हिमांशु गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर ली थी. मंजीत दिल्ली में फाइनेंस का काम करता था और उसे हिमांशु गैंग द्वारा फिरौती मांगी गई थी. फिरौती नहीं देने पर मंजीत को जान से मारने की धमकी भी मिली थी. हिमांशु जो कि रोहतक के रिटोली का निवासी है, पर कई राज्यों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. हरियाणा पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख का इनाम भी रखा है. यह मुठभेड़ इस मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है.

Input: Raj Takiya