Haryana Accident: फतेहाबाद में नहर में गिरी सवारियों से भरी क्रूजर, 9 के शव बरामद, 3 की तलाश जारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2627013

Haryana Accident: फतेहाबाद में नहर में गिरी सवारियों से भरी क्रूजर, 9 के शव बरामद, 3 की तलाश जारी

Fatehabad Accident News: धुंध के अधिक होने के कारण और नहर पर सेफ्टी वॉल न होने के चलते गाड़ी सीधी नहर में जा गिरी. गाड़ी में 14 लोग सवार थे. NDRF, SDRF, समेत पुलिस और प्रशासन का बड़ा अमला मौके पर मौजूद है. राहत और बचाव का काम जारी है

Haryana Accident: फतेहाबाद में नहर में गिरी सवारियों से भरी क्रूजर, 9 के शव बरामद, 3 की तलाश जारी

Fatehabad Accident News: फतेहाबाद के गांव सरदारे वाला के पास एक बड़ा हादसा हो गया. गाड़ी सवार लोग पंजाब से शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव सरदारे वाला की ओर आ रहा था. धुंध के अधिक होने के कारण और नहर पर सेफ्टी वॉल न होने के चलते गाड़ी सीधी नहर में जा गिरी. गाड़ी में 14 लोग सवार थे. NDRF, SDRF, समेत पुलिस और प्रशासन का बड़ा अमला मौके पर मौजूद है. राहत और बचाव का काम जारी है. लोगों का कहना कि नहर के किनारे सेफ्टी वॉल होने के चलते हादसा हुआ.

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा बचाव का काम शुरू किया. इस दौरान एक बच्चा अरमान गाड़ी का शीशा टूटने पर बाहर निकल आया. वहीं इस हादसे में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग बलबीर सिंह के शव को भी बाहर निकला गया.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Blast: गाजियाबाद के आसमान में दिखे यूक्रेन युद्ध जैसे शोले, एक के बाद एक धमाकों से दहले शहरवासी

घटना की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी और प्रशासन के द्वारा भी हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों में रेस्क्यू अभियान छेड़ा गया है. फिलहाल यह सूचना आ रही है कि सिरसा के गांव कालावाली के समीप पांच लोगों के शव मिल चुके हैं. जिसकी पुष्टि फतेहाबाद प्रशासन द्वारा कर दी गई है. जिसमें 2 महिलाएं 2 बच्चे और एक व्यक्ति शामिल है. इस हादसे में इन पांच और एक बुजुर्ग समेत और अन्य समेत कुल 9 लोगों के शव मिल चुके हैं. दो लोग जिंदा बच गए और 3 लोग अभी लापता है. नहर के किनारे सेफ्टी वॉल न होने कारण ग्रामीणों में रोष दिखा. ग्रामीणों का कहना था कि अगर यह चारदीवारी होती तो हो सकता है कि यह हादसा टल जाता. 

इस मामले में जानकारी देते हुए रतिया के एसडीएम जगदीश चंद्र और रतिया के डीएसपी संजय बिश्नोई ने बताया कि लगातार प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. पानी को काम करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि कालावाली के पास से भी कुछ शव बरामद किए गए, लेकिन अभी भी 3 लोग लापता है. वहीं जिस बच्चे अरमान की जान बची है, उसका कहना है कि ड्राइवर को अचानक पता नहीं चला उसे लगा कि सड़क है और उसने नहर में गाड़ी मोड दी.

Input: Ajay Mehta