Haryana News: यमुनानगर गोलीकांड में शराब ठेकेदार की इलाज के दौरान हुई मौत, 4 दिन पहले हुई वारदात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2580952

Haryana News: यमुनानगर गोलीकांड में शराब ठेकेदार की इलाज के दौरान हुई मौत, 4 दिन पहले हुई वारदात

यमुनानगर के खेड़ी लक्खासिंह गांव में हुए शूटआउट के तीसरे घायल अर्जुन उन्हेड़ी ने भी पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे इस हमले में मृतकों की संख्या तीन हो गई है.

Haryana News: यमुनानगर गोलीकांड में शराब ठेकेदार की इलाज के दौरान हुई मौत, 4 दिन पहले हुई वारदात

Yamunanagar News: यमुनानगर के खेड़ी लक्खासिंह गांव में हुए शूटआउट के तीसरे घायल अर्जुन उन्हेड़ी ने भी पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे इस हमले में मृतकों की संख्या तीन हो गई है. इससे पहले वीरेंद्र राणा और पंकज मलिक की वीरवार को जिम के बाहर नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और काला राणा ग्रुप ने ली है. अर्जुन के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा. 

बता दें कि वीरवार सुबह खेड़ी लक्खासिंह गांव में जिम से बाहर निकलते ही शराब ठेकेदार अर्जुन उन्हेड़ी, पंकज मलिक और वीरेंद्र राणा पर नकाबपोश बदमाशों ने 60 से अधिक राउंड फायरिंग की. फायरिंग इतनी ज्यादा थी कि पंकज और वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां चार दिन बाद उसने भी दम तोड़ दिया.   

ये भी पढ़ें: Faridabad Accident: मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में अंगीठी जलाकर सोने से बड़ा हादसा, दम घुटने से गार्ड समेत एक मजदूर की मौत

इस घटना से मृतकों के परिजनों में शोक और गांव में दहशत का माहौल है. जांच आशिकारी ने बताया कि लखसिंह खेड़ी मे हुए गोली मे घायल तीसरे व्यक्ति की भी PGI चंडीगढ़ मे मौत हो गई है, अर्जुन का शव यमुनानगर सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंपा जाएगा. पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और इस घटना के आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है. 

पुलिस जांच और कार्रवाई में हमले के बाद पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और संदिग्ध हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि हमले का कारण आपसी रंजिश और गैंगवार है. गोल्डी बराड़ और काला राणा ग्रुप द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद पुलिस इस हमले के पीछे के कारणों और गैंगवॉर की गहराई से जांच कर रही है. 

Input: Kulwant Singh 

Trending news