Jind: पटवारी संघ का बड़ा फैसला, भ्रष्ट पटवारियों की सूची के खिलाफ करेंगे काली पट्टी बांधकर विरोध
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2607958

Jind: पटवारी संघ का बड़ा फैसला, भ्रष्ट पटवारियों की सूची के खिलाफ करेंगे काली पट्टी बांधकर विरोध

Haryana News: हरियाणा के पटवारियों ने भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट को असंवैधानिक, अमानवीय और मानसिक प्रताड़ना देने वाला करार दिया है. वहीं इसके खिलाफ विरोध करने का भी कहा है.

Jind: पटवारी संघ का बड़ा फैसला, भ्रष्ट पटवारियों की सूची के खिलाफ करेंगे काली पट्टी बांधकर विरोध

Jind News: हरियाणा के पटवारियों ने सरकार द्वारा जारी भ्रष्ट पटवारियों की सूची को असंवैधानिक, अमानवीय और मानसिक प्रताड़ना देने वाली बताया है. हरियाणा पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर चहल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पटवारियों ने यह फैसला लिया कि वे अगले 3 दिनों तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. इसके अलावा, सोमवार को वे प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपेंगे और किसी भी पटवारी को दूसरे क्षेत्र का काम नहीं सौंपा जाएगा.

लिस्ट में खामियों के आरोप
पटवार एसोसिएशन के राज्य प्रधान जयवीर चहल ने यह आरोप लगाया कि इस लिस्ट में कई खामियां हैं. उन्होंने उदाहरण के रूप में गुरुग्राम के देवेंद्र पटवारी और कैथल के ओमप्रकाश पटवारी के नाम का हवाला दिया, जो अब जीवित नहीं हैं, लेकिन फिर भी उन्हें भ्रष्ट पटवारियों की सूची में शामिल किया गया. इसके अलावा, कार्यकाल की जानकारी भी गलत दर्शाई गई है, जिससे यह साबित होता है कि यह रिपोर्ट विश्वसनीय नहीं है.

ये भी पढ़ें- Noida में अपराध रोकने का हाईटेक प्लान, Google Map में दिखेंगे क्राइम के नए हॉट स्पॉट

पटवारी हो रहे मानसिक प्रताड़ना का शिकार 
चहल ने आगे कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. पटवारियों के कोई भी भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं किया दजा रहै है. लेकिन यह भी जरूरी नहीं कि सरकार पटवारियों को बिना किसी सही आधार के मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना न दे. उन्होंने 16 जनवरी को जारी की गई भ्रष्ट पटवारियों की सूची को गलत और मानवाधिकारों के खिलाफ बताया. इस सूची के कारण पटवारी और उनके परिवार मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं. वे इस जांच प्रक्रिया की आलोचना करते हैं और आरोप लगाते हैं कि यह जांच किसी एजेंसी द्वारा की गई है. जो सरकार और कर्मचारियों के बीच मतभेद पैदा करना चाहती है.

Input- GULSHAN 1