Kaithal News: महिला के पैर-प्राइवेट पार्ट का मांस कुत्तों ने नोचा, पहचान छुपाने के लिए चेहरा कुचला, रेप के बाद मर्डर की आशंका
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2605636

Kaithal News: महिला के पैर-प्राइवेट पार्ट का मांस कुत्तों ने नोचा, पहचान छुपाने के लिए चेहरा कुचला, रेप के बाद मर्डर की आशंका

Kaithal Crime News: शव को कुत्तों ने बुरी तरह नोचा और प्राइवेट पार्ट और एक टांग का मांस बिलकुल गायब है. शव की पहचान न हो सके इसके लिए चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया है. शव की स्थिति से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि रेप के बाद महिला की हत्या करके शव फेंका गया है. 

Kaithal News: महिला के पैर-प्राइवेट पार्ट का मांस कुत्तों ने नोचा, पहचान छुपाने के लिए चेहरा कुचला,  रेप के बाद मर्डर की आशंका

Kaithal Crime News: हरियाणा के कैथल जिले के कलायत के गांव मटोर के खेतों में एक महिला का शव मिला है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. क्योंकि महिला का चेहरा बुरी तरह से कुचला गया है. शव को कुत्तों ने बुरी तरह नोचा और प्राइवेट पार्ट और एक टांग का मांस बिलकुल गायब है. शव की पहचान न हो सके इसके लिए चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया है. जिस तरह से महिला के शव की स्थिति है, इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि रेप के बाद महिला की हत्या करके शव फेंका गया है. पास में ही एक ट्रक खड़ा है जो सड़क से नीचे खेत में उतरा हुआ है. महिला की उम्र 25-30 वर्ष के बीच का अंदाजा लगाया जा रहा है.

DSP ललित यादव और CFL की टीम मौके पर पहुंची और सभी सबूत इकट्ठा कर रही है. प्रथम दृष्यता ने कहा कि अगर देखा जाए तो एक ट्रक सड़क से नीचे खेतों में उतरा हुआ है और थोड़ी सी दूरी पर सड़क के किनारे कुछ कंबल और कपड़े बिखरे पड़े हैं और खेतों में महिला का शव पड़ा है, जो कुत्तों के द्वारा बुरी तरह नौचा गया है. महिला के चेहरे को पहचान छिपाने के लिए बुरी तरह कुचल दिया गया है व उसके प्राइवेट पार्ट और टांग का मांस बिलकुल गायब है.

ये भी पढ़ें: Panipat News: 400 करोड़ के प्रॉपर्टी टैक्स बकाया, सरकारी विभाग भी चुकाएंगे बड़ा हिस्सा!

DSP ललित यादव ने बताया कि फिलहाल सीएफएल की टीम बुलाकर हर एंगल से जांच की जा रही है. फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन पास में ही एक ट्रक खड़ा है और कुछ ही दूरी पर खेतों में महिला का शव पड़ा है. महिला की उम्र और पहचान का अभी कुछ भी पता नहीं है, लेकिन जो बॉडी पार्ट हैं वो खुर्दबुर्द है, लेकिन उम्र लगभग 25-30 साल हो सकती है. बॉडी का एग्जामिनेशन किया जा रहा है और ट्रक मालिक से भी पूछताछ की जाएगी. DSP ललित यादव ने ये कहा कि फिलहाल इसकी पूरी तरह से जांच की जाएगी और जांच के बाद ही बता पाएंगे कि आखिर पूरा मामला क्या है.

Input: Vipin Sharma