Karnal News: हरियाणा के करनाल में सफाई कर्मचारियों ने 1 घंटे तक प्रदर्शन करके सीएम प्रतिनिधि संजय बटला को ज्ञापन सौंपा. वहीं उन्होंने सीएम से मिलने की मांग की.
Trending Photos
Karnal News: करनाल में जुटे प्रदेशभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारी पक्का करने की मांग पर जिला सचिवालय का घेराव 9-10 अगस्त को मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे. वहीं ग्रामीणों ने सीएम प्रतिनिधि संजय बटला को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि 8 दिन के अंदर हमें मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाएं.
करनाल में प्रदेशभर से आए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. यूनियन के द्वारा प्रेम नगर स्थित CM आवास का घेराव करने की रणनीति थी. पुलिस की घेराबंदी के चलते उन्होंने अपने कार्यक्रम बदला और सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय का घेराव किया.
ये भी पढ़ें: Delhi News: सरकार द्वारा बनाए गए सामुदायिक केंद्र में भरा सीवर का पानी, बढ़ा महामारी का खतरा
यहां पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, बावजूद इसके उन्होंने अंदर जाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. यहां 1 घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला को ज्ञापन सौंपा. इससे पहले कर्मचारी फव्वारा पार्क में एकत्रित हुए.
सीटू की राज्य अध्यक्ष सुलेखा ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को काम करते हुए 16 साल हो चुके हैं. सरकार ने उन्हें पक्का करते हुए नई नियुक्ति की बात कही थी, लेकिन सरकार नई पॉलिसी बनाकर सफाई कर्मचारियों को पक्का नहीं करना चाहती.
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री वोट लेने के लिए सफाईकर्मियों के पांव धोते हैं, कोरोना काल में फूल बरसाए जाते हैं, लेकिन नौकरी कच्ची ही रखी जा रही. आए दिन स्वच्छता का नारा देने वाली सरकार ग्रामीण सफाई कर्मियों को कस्सी, तसला, फावड़ा, झाड़ू, बेलचा, आदि काम के औजार और स्वास्थ्य सुरक्षा के उपकरण नहीं दे रही. जब औजार ही नहीं होंगे तो कर्मचारी काम कैसे करेंगे, कर्मचारी नेता सुलेखा ने कहा कि आज हमने करनाल में प्रदर्शन किया है. हमने आगाज कर दिया है. हम लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे और 9 और 10 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे, जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी यह हमारे प्रदर्शन चलते रहेंगे.
सफाई कर्मचारियों यूनियन के नेताओं ने बताया कि स्थायी नौकरी और न्यूनतम 24 हजार रुपये मासिक वेतन, BDPO के पेरोल पर लेने, 400 की आबादी पर एक कर्मचारी लगाने, वेतन को महंगाई के साथ जोड़ने, सहमति अनुसार काम के औजार, ब्लॉक का वार्षिक भत्ता देने, धुलाई भत्ता भुगतान करने एवं वेतन बढ़ोतरी के साथ वार्षिक बढ़ोतरी का लाभ देने आदि उनकी मुख्य मांगे हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि संजय पाठक ने कहा कि आज करनाल में प्रदेशभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारी पहुंचे थे. उन्होंने अपना ज्ञापन सौंपा है और मुख्यमंत्री से मीटिंग करवाने का टाइम दिया जाएगा. 2 दिन में यह ज्ञापन मुख्यमंत्री के ऑफिस में पहुंच जाएगा.
Input: Kamarjeet Singh