Karnal Crime: 'प्यार से पैसे वापस करेगा या मरने के बाद'...बाइक सवारों ने किसान के पास की हवाई फायरिंग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2594655

Karnal Crime: 'प्यार से पैसे वापस करेगा या मरने के बाद'...बाइक सवारों ने किसान के पास की हवाई फायरिंग

Haryana Crime News: करनाल के निसिंग थाना क्षेत्र में बदमाशों ने फायरिंग कर धमकी भरा लेटर फेंका, जिसमें 8 लाख रुपये वापस करने की बात लिखी. पर्ची में लिखा था-अगर वापस नहीं किए तो 8 के बदले 20 लाख रुपये लौटाने होंगे.

बदमाशों ने राजबीर के पास आकर चलाईं गोलियां

Karnal Crime News : करनाल के गांव रणजीत नगर में घर के बाहर टहल रहे किसान के पास आकर बाइक सवारों ने 6 से 7 राउंड फायरिंग की और फिर पर्ची फेंककर फरार हो गए. पर्ची में 8 लाख रुपये वापस करने की बात कही गई. सूचना पर पहुंची निसिंग थाना पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की और इसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. घटना के बाद से पीड़ित परिवार सहमा है. पीड़ित किसान की शिकायत मिलने के बाद पुलिस का कहना है कि असल में बाइक सवारों ने किसको धमकी दी, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. 

रणजीत नगर में किसान राजबीर सिंह परिवार के साथ रहता है. बुधवार रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद वह घर के बाहर सड़क पर टहलने निकला था.  इसी दौरान पास से बाइक गुजरी और कुछ मीटर दूर जाकर रुकी। बाइक पर सवार एक युवक ने 6 से 7 राउंड हवाई फायर किए और पर्ची फेंक कर भाग गए. गोलियों की आवाज सुनकर घर में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. परिवार के लोग और आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. 

ये भी पढ़ेंमगरमच्छ की खोपड़ी लेकर जा रहा था कनाडा, IGI एयरपोर्ट से विदेशी नागरिक गिरफ्तार

बदमाशों ने जो धमकी भरी पर्ची फेंकी, उसमें लिखा था- कमल वड़ैच जो 8 लाख रुपये लिए हैं, वे वापस नहीं किए हैं. इन्हें वापस कर दे. अगर वापस नहीं किए तो 8 लाख के बदले 20 लाख रुपये लौटाने होंगे. अब तुम्हारे हाथ में है कि प्यार के साथ पैसे वापस करेगा या फिर मरने के बाद देगा. निसिंग थाना के SHO जगदीश ने बताया कि मामला पैसे के लेन-देन से जुड़ा हुआ है. शिकायतकर्ता राजबीर ने कहा कि उसने कोई उधार नहीं लिया है. अब यह लेटर किसके लिए लिखा है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. राजबीर की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.