Delhi Budget 2024-25 LIVE Update: वित्तीय वर्ष 2024-25 का दिल्ली सरकार का 76 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया, जिसमें 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके साथ ही 2025 तक 80 प्रतिशत ई-बसों सहित 10,000 से अधिक सार्वजनिक परिवहन की बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है.
Trending Photos
Delhi Budget 2024-25 LIVE Update: वित्त मंत्री आतिशी ने आज दिल्ली सरकार का10वां बजट पेश किया. 76 हजार करोड़ रुपए का ये बजट 'राम राज्य' की अवधारणा पर आधारित है, जिसमें सभी वर्ग के लिए खास ऐलान किए गए हैं. बजट में शिक्षा के लिए- 16396 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए- 8,685 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए- 2,000 करोड़ रुपये, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए- 5702 करोड़ रुपये, अनधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए- 902 करोड़ रुपये, दिल्ली जल बोर्ड के लिए- 7,195 करोड़ रुपये और बिजली के लिए- 3,353 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. बजट से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहिए Delhi Budget 2024 LIVE Update के साथ.