Live Breaking News: दिल्ली में कल बजट पेश करेगी केजरीवाल सरकार, थीम है रामराज्य
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2139064

Live Breaking News: दिल्ली में कल बजट पेश करेगी केजरीवाल सरकार, थीम है रामराज्य

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Live Breaking News: दिल्ली में कल बजट पेश करेगी केजरीवाल सरकार, थीम है रामराज्य
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ

 

03 March 2024
22:22 PM

Delhi AAP Budget: दिल्ली में कल बजट पेश करेगी केजरीवाल सरकार, थीम है रामराज्य  

22:21 PM

Ujjain Mahakal: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि उत्सव समारोह चल रहा है, देखें वीडियो

20:40 PM

Up News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को उनके वर्तमान पद से हटाकर राजस्व परिषद में भेजा गया- सूत्र

19:41 PM

PM Modi: विकसित भारत 2047 के विजन दस्तावेज और अगले 5 वर्षों की कार्य योजना पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ विकसित भारत 2047 के विजन दस्तावेज और अगले 5 वर्षों के लिए विस्तृत कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया. मई, 2024 में नई सरकार के गठन के बाद त्वरित कार्यान्वयन के लिए तत्काल कदमों के 100-दिवसीय एजेंडे पर भी काम किया गया. 

19:24 PM

Breaking news: मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम मोदी ने दी मंत्रियों को सलाह, सोच समझकर बोलें और डीप फेक से बचें. 
मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम मोदी ने मंत्रियों को कहा कि हर मुद्दे पर बयान देने में परहेज करें, सोच समझकर बोलें. डीप फेक से बचे. यानि आवाज बदलकर आदि से जो कोशिश की जाती है, उससे सतर्क रहें.

19:18 PM

Ghaziabad Fire News: दरवाजे बनाने वाली कंपनी में लगी आग, डेढ़ घंटे से काबू पाने का प्रयास जारी
पीवीसी के दरवाजे बनाने वाली कंपनी में भयंकर आग लगी है. मोहन नगर लोनी रोड कटोरी मिल के सामने साइट तो औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री है. मां लक्ष्मी बॉक्स हब प्राइवेट लिमिटेड के नाम की कंपनी में आग लगी. दमकल की आठ गाड़ियां डेढ़ घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.  

 

19:14 PM

Haryana Palwal Rainfall: पलवल में गरज के साथ ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश होगी
सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, खतौली, सकौती टांडा, दौराला, पिलखुआ, हापुड और आसपास के इलाकों में गरज के साथ ओलावृष्टि, वर्षा और हल्की से मध्यम बारिश होगी. 

 

18:56 PM

Haryana Congress Manifesto: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंच से कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया:
1. बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाकर 6000 रुपये कर दी जाएगी.
2. 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
3. कांग्रेस की सरकार आने पर घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये से ज्यादा नहीं होगा.
4. सरकार आने पर 2 लाख नौकरियां जो खाली पड़ी है, वह युवाओं को दी जाएगी.
5. गरीब लोगों को 100 गज का प्लाट दिया जाएगा और मकान बनाकर दिया जाएगा.
6. हरियाणा को नशा मुक्त किया जाएगा. नशे को हरियाणा से उखाड़ फेंक दिया जाएगा.
7. इस सरकार ने जो पोर्टल चला रखी है और लोग परेशान हैं. इस पोर्टल से लोगों का छुटकारा दिलवा दिया जाएगा.
8. हर गरीब आदमी को बिना किसी दिक्कत के पीला राशन कार्ड दिया जाएगा.
9. खिलाड़ियों के लिए पुरानी नीति 'पदक लाओ और पद पाओ' लागू की जाएगी.
10. कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी. 
11. क्रीमी लेयर को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया जाएगा. 
12. हरियाणा में कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा और गुंडो को बक्शा नहीं जाएगा. 

 

18:35 PM

Delhi Crime: द्वारका सेक्टर 17 में करीब 45 लाख की चोरी
द्वारका सेक्टर 17 में घर के भीतर चोरों ने घुसकर लगभग 45 लाख की चोरी को अंजाम दिया. निजी कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए हुए थे तभी अचानक चोरों ने सोसायटी में उनके घर का दरवाजा खोलकर पूरी तसल्ली से घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित की माने तो लगभग 45 लाख के सामान की चोर चोरी करके ले गए. 

18:07 PM

Delhi News: BJP केन्द्रीय मंत्री परिषद की बैठक खत्म

18:05 PM

Ambani's Son Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करीना कपूर खान

17:51 PM

Anant Ambani and Radhika Merchant की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए अमेरिकी गायक एकॉन पहुंचे जामनगर 

17:47 PM

Haryana Loksabha Elections: जेजेपी कार्यकारिणी की अहम बैठक, 5 सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

17:32 PM

Kullu Snowfall: कुल्लू के कई हिस्सों में हुई ताजा बर्फबारी 

 

17:28 PM

Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, मौसम हुआ सुहाना. 

17:23 PM

Greater Noida के मॉल में हादसे में मृतकों के परिजनों शव को रखकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुटे
ग्रेटर नोएडा वेस्ट गैलेक्सी सैफायर प्लाजा मॉल में हरिंदर और शकील नाम के दो व्यक्तियों की मौत हुई है. उनके परिजन प्रशासन और माल प्रशासन दोनों से नाराज हैं. जिसके चलते परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी को मॉल के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं

17:18 PM

Haryana Congress Meeting: कांग्रेस भवन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
कांग्रेस भवन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उदयभान सिंह एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुशील गुप्ता मौजूद.

16:36 PM

Tendua: महाराष्ट्र के धुले जिले के गांव में तेंदुए का सिर बर्तन में फंसा, 5 घंटे बाद वन विभाग ने बचाया 

16:04 PM

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में नामी मॉल में निर्माणकार्य के दौरान ग्रील गिरने से दो को मौत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ब्लू सफायर मॉल में आज दोपहर में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मॉल के वॉकिंग एरिया में अचानक एक ग्रील गिर गया जिस वजह से बड़ा हादसा हो गया. ग्रील के नीचे मॉल में घूम रहे दो लोग इसके चपेट में आ गए. जिससे  दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद आनन-फनन में थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रील के चपेट में आए दोनों लोगो पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आगे की करवाई में जुट गई. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय हरेंद्र निवासी गाजियाबाद और 35 वर्षीय शकील निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है. 

15:51 PM

Farmers Protest: 6 मार्च को दिल्ली कूच, 10 मार्च को देशभर में रेल रोको विरोध प्रदर्शन करेंगे किसान

15:39 PM

Haryana Loksabha Elections: कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से AAP नेता सुशील गुप्ता का मुकाबला INLD की तरफ से अर्जुन चौटाला से हो सकता है. 

15:38 PM

PM Modi News: NaMoApp के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए करें दान, PM ने की अपील 

13:37 PM
Haryana Election 2024: करनाल में जेजेपी कार्यकारिणी की अहम बैठक जारी, लोकसभा चुनाव के लिए चार कमेटियों की घोषणा
- NDA नेतृत्व से बातचीत कर लोकसभा चुनाव को लेकर एक हफ्ते में फैसला लेगी पार्टी की समन्वय समिति
- सभी जिलाध्यक्षों को एक हफ्ते में सदस्यता लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
- उम्मीदवारों के चयन और प्रचार के लिए भी कमेटियों का गठन
- कार्यकर्ताओं को जोश के साथ लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने का आह्वान