Petrol-Diesel Price: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पर पोसट कर इस बात की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये कम करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.
Trending Photos
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Delhi Petrol-Diesel Price: अगर पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 रुपये भी कम होते हैं तो इसका देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है- दिल्ली में बाइकर
#WATCH | Petrol and diesel prices slashed by Rs 2 per litre.
A biker in Delhi says, "If the prices are reduced by even Rs 2, it does have an impact on the economy of the country...Government must be thinking of something positive." pic.twitter.com/XCsRTo6zFF
— ANI (@ANI) March 14, 2024
Mamata Banerjee के चोटिल होने पर प्रधानमंत्री ने जल्द ठीक होने के लिए की प्रार्थना
I pray for a quick recovery and the best health for Mamata Didi. @MamataOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2024
Petrol-Diesel Price: देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की आई गिरावट
पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।
वसुधा का नेता कौन हुआ?
भूखण्ड-विजेता कौन हुआ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ?
नव-धर्म… https://t.co/WFqoTFnntd pic.twitter.com/vOh9QcY26C— Hardeep Singh Puri (मोदी का परिवार) (@HardeepSPuri) March 14, 2024
Earthquake: जापान के टोक्यो आया भूकंप, 6 तीव्रता की गई दर्ज
An earthquake of Magnitude 6 on the Richter Scale hit Tokyo, Japan: National Centre for Seismology pic.twitter.com/Lk3uwdwr4B
— ANI (@ANI) March 14, 2024
Mamata Banerjee के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया,
Congress MP Rahul Gandhi tweets, "Wishing Mamata ji strength and a very swift recovery." pic.twitter.com/VIA1EBb4kQ
— ANI (@ANI) March 14, 2024
Delhi News: ममता बैनर्जी के चोटिल होने पर सीएम केजरीवाल ने जताया दुख, भगवान की प्रार्थना
Shocked to see this. Pray for ur speedy recovery Didi. God bless u https://t.co/Cc9fn1cNMO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 14, 2024
Mamata Banerjee News: ममता बनर्जी के सिर से निकला खून, TMC ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
Our chairperson @MamataOfficial sustained a major injury.
Please keep her in your prayers pic.twitter.com/gqLqWm1HwE— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 14, 2024
Congress Meeting: हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी, लोकसभा उम्मीदवारों पर लग सकती है मुहर
Nayab Singh Saini News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
Delhi Fire: तिलक नगर में फोम के गमले बनाने वाले एक मकान में लगी आग
दिल्ली के तिलक नगर में फोम के गमले बनाने वाले एक मकान में आग लगी. मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी. पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है और आग बुझाने का काम जारी है.
Anil Vij News: अंबाला सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया अनिल विज से मिलने पहुंची
अंबाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया आज शाम पूर्व गृहमंत्री अनिल विज से मिलने पहुंची, जहां बंतो ने लोकसभा चुनाव को लेकर अनिल विज से बातचीत की.
Gangster Kala Gatheri: शादी के बाद गैंगस्टर काला जठेड़ी को 2 दिन की रिमांड पर लिया
शादी के बाद गैंगस्टर काला जठेड़ी को स्पेशल सेल ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया. जनक पूरी स्पेशल सेल SWR को कोर्ट ने गैंगस्टर का दो दिन का रिमांड दिया. शादी से ठीक पहले काला जठेड़ी गैंग के 5 शूटर पकड़े थे.
PM SVANidhi Yojana: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में के 5,000 स्ट्रीट वेंडरों समेत 1 लाख एसवी को PM स्वनिधि योजना के तहत दिया लोन
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi distributes loans under the PM SVANidhi scheme to 1 lakh street vendors (SVs), including 5,000 SVs from Delhi, at Jawaharlal Nehru Stadium in Delhi. pic.twitter.com/hH04BDAX8y
— ANI (@ANI) March 14, 2024
Delhi News: आज कुछ पाकिस्तानियों ने मेरे घर के सामने प्रदर्शन और हुड़दंग किया, दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूरा सम्मान और संरक्षण दिया- CM अरविंद केजरीवाल
आज कुछ पाकिस्तानियों ने मेरे घर के सामने प्रदर्शन और हुड़दंग किया। दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूरा सम्मान और संरक्षण दिया। बीजेपी ने इनका पूरा समर्थन किया। इनकी इतनी हिम्मत हो गई कि दिल्ली की जनता द्वारा भारी बहुमत से चुने गए CM को हमारे मुल्क में घुसकर माफ़ी माँगने को कह रहे है? और… pic.twitter.com/8n0EF9eNTM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 14, 2024
ED ने जब्त की 131.5 करोड़ की अचल संपत्ति, जिसमें करनाल, फरीदाबाद, नई दिल्ली और गुरुग्राम के आवासीय घर शामिल
The Enforcement Directorate has attached immovable assets worth Rs 131.5 crores which include huge land parcels situated at Karnal and Faridabad (Haryana) and residential houses in New Delhi and Gurugram under the provisions of the Prevention of Money Laundering Act (PMLA), 2002…
— ANI (@ANI) March 14, 2024
Haryana News: जल्द होगा हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार और BJP प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की दिल्ली में प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा से मुलाकात हो चुकी है. हरियाणा में अब मंत्रिमंडल विस्तार जल्द से जल्द होगा. इसके अलावा हरियाणा BJP प्रदेश अध्यक्ष के नाम की नियुक्ति भी जल्द होगी.
Congress Meeting: लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर आज होगी हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
CAA पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के बयान पर दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- सीएए बीजेपी के घोषणापत्र का हिस्सा था
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal's statement on CAA, Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, "CAA was part of BJP's manifesto. Under the leadership of PM Narendra Modi, the bill was passed in the Lok Sabha, and now it is implemented... We all know that India was… pic.twitter.com/GGFa3NwHox
— ANI (@ANI) March 14, 2024
Delhi News: हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अमित शाह से मिलने पहुंचे दिल्ली, गृहमंत्री के आवास पर चल रही है हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार और लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा
Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
CM अरविंद केजरीवाल ने 'X' पर पोस्ट करके केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. CM केजरीवाल ने लिखा कि टपाकिस्तानियों को पूरी पुलिस सुरक्षा और सम्मान के साथ मेरे घर के बाहर प्रदर्शन करने की इजाज़त और इस देश के किसानों को दिल्ली में आने की भी इजाज़त नहीं? भारत के किसानों पर अश्रु गैस के गोले, लाठियाँ, डंडे और गोलियाँ? और पाकिस्तानियों को इतना सम्मान?'
Delhi News: कांग्रेस से निलंबित सांसद और पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं
#WATCH | Preneet Kaur, suspended Congress MP and wife of former Punjab CM Amarinder Singh, joins BJP in Delhi, today pic.twitter.com/YziHMsHDez
— ANI (@ANI) March 14, 2024
Delhi News: 2 चुनाव आयुक्तों के नाम फाइनल- अधीर रंजन
चुनाव आयोग के 2 नए चुनाव आयुक्तों (ECs) के नाम फाइनल कर दिए हैं. केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के सुखबीर संधू का नाम चुनाव आयुक्त के लिए फाइनल किया गया है.
#WATCH | Gyanesh Kumar from Kerala and Sukhbir Singh Sandhu from Punjab selected as election commissioners, says Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury. pic.twitter.com/FBF1q44yuG
— ANI (@ANI) March 14, 2024
Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की
Aam Aadmi Party releases list of 8 candidates for Lok Sabha elections in Punjab pic.twitter.com/6mW1nwsjnQ
— ANI (@ANI) March 14, 2024
Delhi Kisan Mahapanchayat: किसानों की महापंचायत पर बोले विज
आज किसानों द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत आयोजित की जा रही है. इस पर बोलते हुए हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि शांतिपूर्वक आंदोलन करने का अधिकारी सबको है. अच्छी बात है कि उन्हें अपनी बात कहने का मौका मिल रहा है.
Arvind Kejriwal: अमित शाह के बयान पर CM केजरीवाल की प्रतिक्रिया
#WATCH | In reply to Union Home Minister Amit Shah's reaction to his statement on CAA, Delhi CM Arvind Kejriwal says, "In his statement, the Home Minister did not answer any questions raised by me but he said Kejriwal is corrupt. I am not important. I ask him - when we are not… pic.twitter.com/PMAOwRhYGY
— ANI (@ANI) March 14, 2024
Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई
अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज 2 बजे अब राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट ने केजरीवाल के वकील को ED को याचिका की कॉपी देने को कहा.
Farmer Protest: रामलीला मैदान में पहुंचे राहुल गांधी
Rahul Gandhi: राहुल गांधी आज दिल्ली में किसान रामलीला मैदान में पहुंचे हैं. उन्होंने किसान से कहा कि सरकार ने आपका 1 रुपये भी कर्ज माफ नहीं किया, बल्कि हिंदुस्तान के सबसे बड़े अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया
Farmer Protest: देश में है बड़े आंदोलन की जरूरत
Kisan Mahapanchayat: किसान महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया है कि एमएसपी गारंटी कानून एक काफी बड़ा मुद्दा है. देश में एक बड़े आंदोलन की जरूरत है. यहां पर एकत्र हुए लोग अपने-अपने गांवों, शहरों और राज्यों में लोगों को इसकी जानकारी देंगे.
Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल से जुड़ी सबसे बड़ी खबर. अदालत के समन को सेशंस कोर्ट में चुनौती. ईडी की शिकायत पर जारी हुआ था समन.
#BreakingNews : CM केजरीवाल से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर
अदालत के समन को सेशंस कोर्ट में चुनौती#ED की शिकायत पर जारी हुआ था समन#ArvindKejriwal #AamAadmiParty @khanduri_pooja @balrampandy pic.twitter.com/f6V5rSjHFE— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) March 14, 2024
Delhi Kisan Mahapanchayat Live Update: किसान महापंचायत के लिए रामलीला मैदान पहुंचे जुटे हजारों किसान
#WATCH दिल्ली: किसान महापंचायत के लिए किसान रामलीला मैदान पहुंचे। pic.twitter.com/KqlzYMO6uR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2024
Delhi Kisan Mahapanchayat Live Update: हापुड़ से दिल्ली आने वाल किसानों को बीच रास्ते में किसानों ने रोका
भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज किसान ट्रैक्टर ट्रॉली व निजी वाहनों से दिल्ली जाने के लिए रवाना होने लगे. लेकिन, पुलिस ने कई किसान नेताओं को अलग-अलग स्थान पर नजर बंद कर दिया. किसानों को रोकने के लिए हाईवे से लेकर टोल प्लाजा समेत अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात है. शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस किसानों को रोककर वापस लौटा रही है
Delhi Kisan Mahapanchayat Live Update: दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका
नोएडा से दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दिल्ली जाने से रोक दिया. भाकियू प्रदेश अध्य्क्ष पवन खटाना ने पुलिस से उन्हें जेल भेजने के लिए कहा है.
Kisan Mahapanchayat: किसानों को दिल्ली में रुकने की इजाजत नहीं- दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि किसानों की पंचायत खत्म होने के बाद उन्हें दिल्ली में रुकने की इजाजत नहीं है.
Kisan Mahapanchayat: किसानों को 2 बजे तक मैदान करना होगा खाली, लौटना होगा वापस घर
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को दोपहर 2:30 बजे के बाद अपना कार्यक्रम समाप्त होते ही मैदान खाली करने के लिए कहा गया है. अगर वे वादे का पालन नहीं करते हैं और दिल्ली में कानून-व्यवस्था तोड़ते हैं, तो सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
Kisan Mahapanchayat: इन 7 मुद्दों पर होगी महापंचायत में चर्चा
1. एमएसपी गारंटी कानून आए.
2. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू की जाए.
3. किसानों की कर्जमाफी हो.
4. पिछले किसान आंदोलन में दर्ज मामले वापस लिए जाएं.
5. पिछले किसान आंदोलन में मृत किसानों को मुआवजा दिया जाए.
6. लखीमपुर खीरी मामले में दोषियों को सजा मिले.
7. भूमि अधिग्रहण कानून के किसान विरोधी क्लॉज पर पुनर्विचार किया जाए.
Kisan Mahapanchayat: दिल्ली के हर इलाके में दिल्ली पुलिस की कड़ी नजर
#WATCH दिल्ली: किसानों के विरोध से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने कहा, "हमने यह सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है कि कानून एवं व्यवस्था बनी रहे। आयोजक समूह ने एक लिखित आश्वासन भी दिया है जिसमें कानून और व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित विभिन्न… pic.twitter.com/rlbHcGwBYE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2024
Delhi Kisan Mahapanchayat LIVE Update: किसानों को दिल्ली आने से रोक रही है पुलिस- राकेश टिकैत
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में दिल्ली महापंचायत में आ रहे किसानों को पुलिस प्रशासन गांव में जाकर रोकने का काम कर रहा है जो भी थाना किसानों को रोकेगा हम वहीं पर पंचायत करेंगे यह देश का किसान और आम नागरिक है कोई दूसरे देश का नही।
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में दिल्ली महापंचायत में आ रहे किसानों को पुलिस प्रशासन गांव में जाकर रोकने का काम कर रहा है जो भी थाना किसानों को रोकेगा हम वहीं पर पंचायत करेंगे यह देश का किसान और आम नागरिक है कोई दूसरे देश का नही।@dgpup@ANI@noidapolice
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) March 14, 2024
Kisan Mahapanchayat: किसानों के दिल्ली जाने को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, लगातार कर रही है वाहनों की चेकिंग
सयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रामलीला मैदान दिल्ली में महापंचायत में नोएडा के भी किसान शामिल होने जा रहे हैं. आज हजारों की तादात में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान दिल्ली कूच करने वाले हैं, जिसके चलते नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है. चिल्ला बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र खुद स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
Kisan Mahapanchayat LIVE Update: किसान नेता योगेंद्र सिंह उगराहा का बयान
हम लगातार अपनी मांग सरकार के आगे रख रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही. आज हम महापंचायत इसी संदर्भ में कर रहे हैं कि सरकार तक हमारी बात पहुंचे. एमएसपी पर कानून बने, सभी फसलों के लिए गरंतीसुदा करने के साथ स्वामीनाथन के सिफारिशों को लागू करे. अभी ये देखना बाकी है कि कब तक हमारी बातों को सुना जाएगा. हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे.
Kisan Mahapanchayat LIVE Update: किसान महापंचायत के चलते दिल्ली DCP का बयान
डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ पूरी तैयारी यहां पर की गई हैं. एडेक्वेट मात्रा में यहां पर पुलिस फोर्स की डेप्लॉयमेंट की गई है. किसानों के साथ 23 प्वाइंट कंडीशन पर साइन कराया गया है. ट्रैक्टर-ट्रॉली लाने की इजाजत नहीं है, 11 बजे से 3 बजे तक ही पंचायत किया जाएगी. दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर लगातार जायजा ले रही है.
Kisan Mahapanchayat LIVE Update: दिल्ली में होने वाली किसानों की महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी
Traffic Advisory
In view of Farmers’ Mahapanchayat on 14.03.2024 at Ramlila Ground, traffic restrictions will be effective.
Please follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/438mr3j9Fc
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 13, 2024
Kisan Mahapanchayat LIVE Update: रामलीला मैदान के बाहर दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
आज किसानों की महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली के रामलीला मैदान के पास सुरक्षा बढ़ा दी है. दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों का जुटना शुरू हो गया है.
Kisan Mahapanchayat: रामलीला मैदान में कितनी देर चलेगी महापंचायत
दिल्ली में विभिन्न मांगों को लेकर तकरीबन 15 से 20 हजार किसान रामलीला मैदान में आज हिस्सा लेने वाले हैं. यह पंचायत सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चलने वाली है, जिसमें आम किसान भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. खबरों की माने तो पंजाब, हरियाणा और यूपी समेत 18 राज्यों से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं.
Haryana News: हरियाणा के नए CM आज करेंगे PM मोदी से मुलाकात
दिल्ली मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज करेंगे प्रधानमंत्री से मुलाकात मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार होगी पीएम से मुलाकात लोकसभा चुनाव एवं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी हो सकती है चर्चा
Kisan Mahapanchayat: अपने पब्लिक ट्रांसपोर्ट और अपने निजी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए कुरुक्षेत्र से किसान
किसान अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं जहां एक तरफ किसान हरियाणा पंजाब के बॉर्डर पर डटे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आज किसानों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक महापंचायत का आयोजन किया है. यह महापंचायत एसकेएम में शामिल सभी संगठनों के द्वारा बुलाई गई है. इस महापंचायत में आंदोलन को लेकर आगे के निर्णय लिए जाएंगे.
Delhi News: दिल्ली नगर निगम ने शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में 8 संपतियों को सील किया, एक करोड़ छत्तीस लाख रुपये का था बकाया
दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के कर निर्धारण एवं समाहरण विभाग ने 8 सम्पतियों को सील किया. इस कार्रवाई के अंतर्गत गांधी नगर एवं ललिता पार्क में 4-4 सपतियों को सील किया, जिन संपत्तियों को सील किया गया उन पर कुल बकाया संपतिकर लगभग एक करोड़ छत्तीस लाख रुपये है.
Kisan Mahapanchayat: दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत, हजारों की संख्या में दिल्ली कूच कर रहे हैं किसान
आज दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में किसानों की तरफ से महापंचायत का आवाहन किया गया था. इसको ध्यान में रखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों से किसान दिल्ली की ओर कूंच कर चुके हैं. रामलीला ग्राउंड के बाहर सैकड़ो बसे लगी हुई है. दिल्ली गेट की तरफ सुबह से ही ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. सुबह से ही संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान रामलीला ग्राउंड के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के अंदर दाखिल हो चुके हैं.
Delhi Fire News: दिल्ली के शाहदरा में एक घर में आग लगी, दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.
#WATCH दिल्ली: शाहदरा इलाके में एक घर में आग लगी, दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: दिल्ली पुलिस pic.twitter.com/ikKV95Ucup
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2024
Noida Traffic Advisory: किसानों के ‘दिल्ली कूच’ को लेकर यातायात परामर्श जारी नोएडा
गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने बुधवार को परामर्श जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर गुरुवार यानी की आज नोएडा-दिल्ली मार्गों पर जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. पुलिस ने कहा कि दिल्ली से सटी जिले की सभी सीमाओं पर अवरोध लगाकर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस द्वारा सघन जांच की जाएगी जिस कारण नोएडा-दिल्ली सीमा वाले मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है.
Haryana News: हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सुबह 9 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा एवं कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं. नायब सिंह सैनी का ये दिल्ली का पहला दौरा हो सकता है.
Kisan Mahapanchayat: रामलीला मैदान में किसानों की 'महापंचायत' आज, नहीं मिली प्रदर्शन-रैली को मंजूरी, ट्रैफिक एडवाइजरी
आज दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत होने वाली है. पुलिस की शर्तों में रामलीला मैदान में पंचायत के समय 5000 लोगों से ज्यादा लोग नही होंगे. कोई ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं लाएगा. किसी तरह का हथियार नहीं होगा. प्रोग्राम तीन घंटे ही चलेगा. सुबह 11 से 2 बजे तक उसके बाद सब वापस चले जाएंगे. इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को भी लेकर एडवाइजरी जारी की है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.