Delhi-NCR Live Update: घर से निकलने का कर रहे हैं प्लान तो जान लें मौसम का हाल, वरना.. झेलनी पड़ सकती है शीतलहर और कोहरे की मार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2058769

Delhi-NCR Live Update: घर से निकलने का कर रहे हैं प्लान तो जान लें मौसम का हाल, वरना.. झेलनी पड़ सकती है शीतलहर और कोहरे की मार

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Delhi-NCR Live Update: घर से निकलने का कर रहे हैं प्लान तो जान लें मौसम का हाल, वरना.. झेलनी पड़ सकती है शीतलहर और कोहरे की मार
LIVE Blog

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

14 January 2024
11:58 AM

मकर संक्रांति पर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला घना कोहरा छाया

मौसम में लगातार बदलाव जारी है दो दिन तक मौसम साफ रहने के बाद आज फिर सुबह जिले में घना कोहरा छा गया जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. सुबह के समय छाये कोहरे के कारण वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया और वाहन चालक हेडलाइट और डीपर के सहारे चलने को मजबूर हुए.

11:56 AM

ग्रेटर नोएडा: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

आग लगने से आसपास इलाके में मची अफरा तफरी

आग लगने से एक कैंटर गाड़ी समेत लाखों रुपए का कबाड़ जलकर हुआ राख

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के रूपबास गांव के पास की घटना

11:55 AM

कोहरे के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा,

एक के बाद एक पांच ट्रक आपस में टकराए

विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रक डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ हादसा

हादसे में एक ट्रक चालक की मौत, चार घायल

सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

11:47 AM

दिल्ली: PM मोदी ने कहा, "लाल किले से मैंने जिस पंच प्राण का आह्वान किया उसका प्रमुख तत्व देश की एकता को ऊर्जा देना, इसे मज़बूत करना है। पोंगल के इस पावन पर्व पर हमें देश की एकता को सशक्त करने का संकल्प दोहराना है।"

10:18 AM

कार से स्टंट बाजी का वीडियो हुआ वायरल

गाजियाबाद के कवि नगर क्षेत्र में कार से स्टंट बाजी का वीडियो वायरल

सोसाइटी की सड़क पर युवक कार को गोल-गोल घूमा कर तेज स्पीड में करते रहे स्टंट

कार के बाहर खड़ा हुआ युवक बनाता रहा वीडियो

इस दौरान आसपास से अन्य कर और दोपहिया वाहन गुजरते रहे आसपास से

वायरल वीडियो सोसाइटी के रहने वाले युवक ने अपने मोबाइल से किया रिकॉर्ड

10:17 AM

एक बार फिर सड़क पर नजर आ रहा कोहरा

ठंड और कोहरे की चादर ने लोगों को एक बार फिर परेशान कर दिया है। इससे जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. एक हफ्ते की राहत के बाद सड़क पर घना कोहरा नजर आ रहा है.

10:16 AM

बाहरी दिल्ली के अलीपुर में अंगीठी जला कर सो रहे 4 लोगों की मौत

पति पत्नी और 2 बच्चो की मौत

रात को अंगीठी जला कर सो रहे थे

सुबह पड़ोसियों ने देखा तो पुलिस को दी सूचना

सभी की अंगीठी की वजह से हुई मौत

10:07 AM

मणिपुर: थौबल के खोंगजोम में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी जोरों पर हैं।

10:00 AM

कोहरे के बीच कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के संचालन में देरी हुई।

09:59 AM

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में घना कोहरा छाया हुआ है, जिस कारण से विज़िबिलिटी काफी कम हुई।

09:10 AM

दिल्ली: कर्तव्य पथ पर घने कोहरे के बीच गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जारी है।

09:09 AM

दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 

09:08 AM

दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने आवास से दिल्ली हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए

आज मणिपुर से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत करेंगे।

09:07 AM

दिल्ली: आज से शुरू होने वाले भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "मैं राहुल गांधी को बधाई देना चाहता हूं। भारत जोड़ो यात्रा में जो उन्होंने परिश्रम किया और देश में विचार धारा की लड़ाई लड़ी कि किस प्रकार से सभी साथ चलें और देश को आगे लेकर जाएं।

08:22 AM

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है। घने कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई

08:21 AM

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है। घने कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई।

08:20 AM

दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए मणिपुर रवाना होने के लिए कांग्रेस नेता हवाईअड्डे पहुंचे।

07:23 AM

दिल्ली: घने कोहरे के कारण कई ट्रेन देरी से चल रही हैं

07:22 AM

हिमाचल प्रदेश: मनाली के जंगल में आग लगने से करोड़ों रुपये की संपत्ति जल खाक

07:21 AM

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है, घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम हुई 

07:19 AM

दिल्ली में छाया घना कोहरा, जीरो हुई विजिबिलिटी

दिल्ली में मौसम की ट्रिपल मार झेल रहे हैं दिल्लीवासी, विजिबिलिटी 0 और AQI 400 के पार चला गया है. धुंध से घिरा दिल्ली NCR का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री C है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज, कई जगहों पर ये आकड़ा 450 के भी पार. दिल्ली का आज ओवर ऑल AQI 456, नोएडा 444, ग्रेटर नोएडा 392 और गुरुग्राम में AQI 396.