Live Breaking News: कल से काम पर लौटेंगे क्लर्क, तीन महीने की टाइम बाउंड कमेटी बनाने का मनोहर लाल ने दिया भरोसा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1826116

Live Breaking News: कल से काम पर लौटेंगे क्लर्क, तीन महीने की टाइम बाउंड कमेटी बनाने का मनोहर लाल ने दिया भरोसा

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

 

Live Breaking News: कल से काम पर लौटेंगे क्लर्क, तीन महीने की टाइम बाउंड कमेटी बनाने का मनोहर लाल ने दिया भरोसा
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

15 August 2023
23:40 PM

Yamuna Water Level: 10 बजे पुराना रेलवे पुल पर 205.39 मीटर दर्ज हुआ यमुना का जल स्तर

23:20 PM

Clerk Strike Update: कल से काम पर लौटेंगे क्लर्क, तीन महीने की टाइम बाउंड कमेटी बनाने का मनोहर लाल ने दिया भरोसा

22:11 PM

Clerk CM Meet: क्लर्क एसोसिएशन और सीएम की बैठ हुई खत्म

 

22:02 PM

Nuh Breaking News: नूंह हिंसा आरोपी बिट्टू बजरंगी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ. 

 

20:19 PM

Delhi Yamuna Water Level: खतरे के लेवल के करीब पहुंच रहा दिल्ली में यमुना का जल स्तर. शाम 7 बजे 205.03 मीटर दर्ज हुआ. 

19:39 PM

Clerk Meeting with CM Manohar Lal: क्लर्क एसोसिएशन और मुख्यमंत्री के बीच बैठक सीएम आवास में बैठक शुरू. क्लर्कों की मांगों पर मुख्यमंत्री कर रहे बातचीत. 

19:18 PM

Nitish Kumar Delhi Visit: कल दिल्ली पहुंचेंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात  
16 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल दोपहर 12:30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर जाएंगे. जहां नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंली देंगे. नीतीश सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिलेंगे. I.N.D.I.A गठबंधन की मुंबई बैठक के पहले यह मुलाकात अहम बताई जा रही है. नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.

 

18:33 PM

Nuh Breaking News: बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने हिरासत में लिया, बृजमंडल यात्रा में भड़काऊ ब्यान देने का है आरोप

बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने हिरासत में लिया. तावडू सीआईए ने कार्रवाई की. बृजमंडल यात्रा के दौरान भड़काऊ ब्यान देने का आरोप था और फरीदाबाद से पुलिस की सीआईए यूनिट ने लिया. बिट्टू की गिरफ्तारी अभी पुलिस की तरफ से नहीं की गई है.

 

18:11 PM

Nuh News: नूंह पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को राउंडअप किया. गिरफ्तारी या पूछताछ ये तो पुलिस की पूछताछ पर निर्भर करेगा. 

17:40 PM

Himachal Paradesh Live News: बादल फटने मामले में कुल 12 शव  हुए बरमाद, NDRF की दो कंपनियां तैनात
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने मामले में कुल 12 शव बरामद किए गए हैं, जिसमें आज चार शव बरामद किए हैं. एनडीआरएफ की दो कंपनियां तैनात की गई हैं. एसडीआरएफ, होम गार्ड, राज्य पुलिस और भारतीय सेना भी तैनात की गई है. बचाव अभियान जारी है- शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी

 

17:14 PM

PM Modi News: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक के निधन पर शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि डॉ बिंदेश्वर पाठक जी का निधन हमारे देश के लिए एक गहरी क्षति है. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने सामाजिक प्रगति और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को महत्वपूर्ण समर्थन प्रदान किया. 

16:58 PM
Rahul Gandhi on Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया. लिखा कि भारत माता-जमीन का टुकड़ाभर नहीं, कुछ धारणाओं का गुच्छाभर भी नहीं है, ना ही किसी एक धर्म, संस्कृति या विशेष का आख्यान, ना ही कोई खा, जातिभर. बल्कि हर एक भारतीय की पारा-पारा आवाज है. भारत माता- चाहे वो कमजोर हो या मजबूत. उन आवाजों में गहरे पैठी जो खुशी है, जो भय और दर्द है, वही भारत माता है.
15:53 PM

Sonipat News: बाइक को बचाने के चक्कर में डिवाइजर से टकराई रोडवेज बस, चालक समेत 35 लोग घायल
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली से करनाल जा रही करनाल रोडवेज बस का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर मुरथल फ्लाईओवर के पास हादसा हो गया. हादसे में मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में करनाल रोडवेज बस डिवाइडर से टकराई. हादसे में बस चालक परिचालक समेंत 35 यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में ले जाया गया. जहां उन्हें छुट्टी मिल गई. 

15:47 PM

Haryana News: हरियाणा के DGP के लिए IPS शत्रुजीत कपूर का नाम लगभग फाइनल, कुछ समय में जारी होगा आधिकारिक लेटर
सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक हरियाणा के DGP के लिए IPS शत्रुजीत कपूर का नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं. सूत्रों की माने तो थोड़ी देर में आधिकारिक लेटर जारी हो जाएगा. 

Trending news