Delhi Election 2025: हरिनगर में केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, आप संयोजक बोले-शाह के इशारे पर हो रहा सब कुछ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2614105

Delhi Election 2025: हरिनगर में केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, आप संयोजक बोले-शाह के इशारे पर हो रहा सब कुछ

Delhi Election: दिल्ली के सियासी घमासान के बीच आप संयोजक ने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है.

Delhi Election 2025: हरिनगर में केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, आप संयोजक बोले-शाह के इशारे पर हो रहा सब कुछ

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए मादीपुर, राजौरी गार्डन और हरिनगर में जनसभाएं की. इस बीच उन्होंने खुद पर हो रहे हमलों को लेकर चुनाव आयोग को घेरा. उनका कहना हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है. केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए.  हरिनगर में उनके कार्यक्रम में अराजक तत्वों के घुसने के बाद केजरीवाल ने कहा कि यह सब अमित शाह के इशारे पर हो रहा है.शाह ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया. यह सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है. शाह ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है. उन्होंने आगे लिखा, चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है.

fallback

ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर निशाना साधकर योगी ने पूछा जनता से सवाल, इतनी छूट इनको क्यों दी?

ये भी पढ़ें: झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टर से बदली राजनीति, कालकाजी में विकास का मुद्दा हावी

इससे पहले 18 जनवरी को भी आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करवाने के आरोप लगाया था. आम आदमी पार्टी ने कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा हार के डर से बौखला गई है, यही वजह है कि उसने अपने गुंडों से केजरीवाल पर हमला करवाया. आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, हार के डर से बौखलाई भाजपा, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल पर हमला. भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वह प्रचार न कर सकें. भाजपा वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.