Avadh Ojha: पटपड़गंज सीट से अपना पहला चुनाव लड़ रहे आप प्रत्याशी शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उन्होंने हलफनामे में अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया है. ओझा के पास 9.67 लाख रुपये मूल्य का सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 20 लाख का सोना है.
Trending Photos
Patparganj AAP Candidate: मशहूर कोचिंग टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने पटपड़गंज सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे ओझा की संपत्ति का पहला खुलासा हुआ है, जिसमें उन्होंने करोड़पति होने की जानकारी दी है.
संपत्ति और कर्ज का विवरण
हलफनामे के अनुसार, अवध ओझा की चल संपत्ति 4 करोड़ 85 लाख 89 हजार 374 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 59 लाख 8 हजार 304 रुपये की चल संपत्ति है. उनके बच्चों के पास लगभग 5 लाख रुपये की चल संपत्ति है. ओझा के पास 1.5 लाख कैश है, जबकि उनकी पत्नी मंजरी ओझा के पास 28,500 रुपये कैश हैं.
67 लाख रुपये मूल्य का सोना
ओझा के पास 9.67 लाख रुपये मूल्य का सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 20 लाख का सोना है. ओझा के नाम एक स्कॉर्पियो कार, जबकि पत्नी के नाम एक टाटा टियागो कार है.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: करोड़ों की संपत्ति ने बढ़ाई नई दिल्ली सीट पर चुनावी गर्मी, प्रवेश वर्मा चर्चा में...
अवध के नाम ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में दो फ्लैट
अवध ओझा के पास ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में दो फ्लैट हैं, जबकि उनकी पत्नी के नाम लखनऊ, हरिद्वार और वजीराबाद में घर हैं. ओझा के मुताबिक, उनके पास कुल 1.45 करोड़ की अचल संपत्ति है, जबकि पत्नी के पास कुल 1.6 करोड़ की अचल संपत्ति है.
अवध ओझा के 80 लाख रुपये का कर्ज
हलफनामे के दी गई जानकारी के अनुसार अवझ ओझा के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है. इसके साथ ही ओझा पर 80 लाख रुपये का लोन है, जबकि उनकी पत्नी पर 4.38 लाख की देनदारी है.