Chhath Puja 2023: छठ महापर्व की तैयारियों में जुटी AAP, इन 9 चीजों का रखा जाएगा खास ख्याल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1953883

Chhath Puja 2023: छठ महापर्व की तैयारियों में जुटी AAP, इन 9 चीजों का रखा जाएगा खास ख्याल

Chhath Puja 2023: छठ महापर्व को लेकर केजरीवाल सरकार द्वारा जोरों पर तैयारियां चल रही है. राजस्व मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अंतिम समय की अफरातफरी से बचने के लिए अभी से ही छठ महापर्व को लेकर सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

Chhath Puja 2023: छठ महापर्व की तैयारियों में जुटी AAP, इन 9 चीजों का रखा जाएगा खास ख्याल

Chhath Puja 2023: छठ महापर्व को लेकर केजरीवाल सरकार द्वारा जोर-शोर तैयारियां चल रही है. इस साल भी छठ की तैयारियों में किसी भी तरह की कोई कमी न छूटे इसको लेकर राजस्व मंत्री आतिशी ने सभी जिलाधिकारियों के साथ लगातार दूसरी बार उच्च स्तरीय बैठक की. राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अंतिम समय की अफरातफरी से बचने के लिए अभी से ही छठ महापर्व को लेकर सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि छठ महापर्व लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का त्यौहार है. ऐसे में ये त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मन सके और श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के छठी मईया की उपासना कर सके इसको लेकर केजरीवाल सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि इसकी तैयारियों में कोई कमी न छूटे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने जिलों में चिन्हित घाटों पर सभी जरूरी व्यवस्था करें और स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बैठकें करना शुरू कर पूजा के सफल आयोजन के लिए उनके सुझाव ले और उसके अनुसार तैयारियां करें.

ये भी पढ़ेंः Chhath 2023 Delhi: बुराड़ी में छठ घाटों की सफाई न होने के कारण श्रद्धालुओं की बढ़ीं चिंताएं

आपको बता दें कि इस साल भी केजरीवाल सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी दिल्ली में 1,000 से अधिक छठ तैयार करवाएगी. जहां साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल सुविधा, पॉवर बैकअप सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्था मुहैया की जाएगी. कई घाटों पर मैथली-भोजपुरी अकादमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को छठ घाटों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कुछ विशेष स्थानों पर छठ घाटों का आकार भी बढ़ाया जाए.

(इनपुटः बलराम पांडेय)