Delhi Election 2025: कालकाजी मंदिर में दर्शन के बाद AAP उम्मीदवार आतिशी करेंगी रैली, फिर भरेंगी नामांकन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2599086

Delhi Election 2025: कालकाजी मंदिर में दर्शन के बाद AAP उम्मीदवार आतिशी करेंगी रैली, फिर भरेंगी नामांकन

Delhi Assembly Election 2025: आतिशी ने कालकाजी मंदिर में दर्शन के बाद गिरी नगर गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद नामांकन रैली शुरू करूंगी. इसके बाद नामांकन दाखिल करेंगी.आतिशी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में मुझे कालकाजी में अपने परिवार से बहुत प्यार मिला है. मुझे यकीन है कि उनका आशीर्वाद मेरे साथ रहेगा. 

Delhi Election 2025: कालकाजी मंदिर में दर्शन के बाद AAP उम्मीदवार आतिशी करेंगी रैली, फिर भरेंगी नामांकन

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री और AAP उम्मीदवार आतिशी 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. आप उम्मीदवार और सीएम आतिशी ने सबसे पहले कालकाजी मंदिर जाकर देवी मां का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे नामांकन दाखिल करेंगी. बता दें कि कालकाजी से आतिशी का चुनावी मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से होने वाला है. 

बता दें कि मंदिर में दर्शन के बाद उनका रोड शो गिरि नगर गुरुद्वारा से शुरू होगा. फिर महाराजा अग्रसेन रोड, गुरु रविदास मार्ग गुरुद्वारा गली नं- 01, गुरु रविदास मार्ग (हनुमान मंदिर गली नं- 13) नवजीवन कैम्प मस्जिद, बाबा फतेह सिंह मार्ग और शहीद राजीव गांधी कॉलोनी (ट्रांसिट कैम्प) से होते हुए सी-लाल चौक मां आनंद माई मार्ग पर समाप्त होगा. इसके बाद वे नामांकन भरेंगी.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिर में दर्शन के बाद कहा कि आज मैं अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं और नामांकन दाखिल करने से पहले मैं कालकाजी माई का आशीर्वाद लेने के लिए कालकाजी मंदिर आई. कालकाजी माई का आशीर्वाद AAP, कालकाजी, दिल्ली की जनता पर बनी रही. कालकाजी की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है. मैं कालकाजी का चुनाव नहीं लड़ रही हूं, बल्कि कालकाजी की जनता लड़ रही है. 

इसके अलावा आतिशी ने कहा कि कल शाम को एलजी साहब ने बयान जारी किया कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं, लेकिन दस्तावेज बिल्कुल साफ हैं. डीडीए की मीटिंग हुई, जमीन का इस्तेमाल बदला गया तो ये बिल्कुल साफ है कि बीजेपी का झूठ बोला गया है और वे पकड़े गए. उन्होंने नहीं किया है आज तक दिल्ली के झुग्गीवासियों के लिए कोई काम नहीं किया।”

आतिशी ने कालकाजी मंदिर में दर्शन के बाद गिरी नगर गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद नामांकन रैली शुरू करूंगी. इसके बाद नामांकन दाखिल करेंगी.आतिशी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में मुझे कालकाजी में अपने परिवार से बहुत प्यार मिला है. मुझे यकीन है कि उनका आशीर्वाद मेरे साथ रहेगा. 

Trending news