Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को हार मिली है. वहीं रविवार को रविंद केजरीवाल के घर पर पार्टी विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.वहीं विधायक आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि सभी विधायकों को जनता की सेवा में पूरी तरह से समर्पित रहने का निर्देश दिया गया.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को मिली हार के बाद रविवार को अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में केजरीवाल ने नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की और आगामी कार्यों के लिए उन्हें दिशा-निर्देश दिए.
बैठक के बाद कालकाजी सीट से विधायक आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि सभी विधायकों को जनता की सेवा में पूरी तरह से समर्पित रहने का निर्देश दिया गया. उन्होंने लिखा अरविंद केजरीवाल जी ने आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की और सभी को जनता की सेवा करने का निर्देश दिया. BJP ने वादा किया है कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि का प्रस्ताव पास किया जाएगा. 8 मार्च से यह राशि महिलाओं के खातों में भेजी जाएगी. हम भाजपा से यह वादा पूरा करवाएंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi CM: 'सॉफ्ट हिंदुत्व' की रणनीति ने छीन ली केजरीवाल से दिल्ली CM की गद्दी
बैठक के बाद विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे अब मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. वे चाहते हैं कि भाजपा बिजली, पानी और महिलाओं को 2500 रुपये की सहायता राशि जैसे मुद्दों पर काम करे. अगर भाजपा इन मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो विपक्ष जनता के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा. विधायकों ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली के वोटरों को डराया और धमकाया गया था. साथ ही उन्हें लालच भी दिया गया, ताकि उनकी पार्टी को सत्ता में आने से रोका जा सके. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस एक बार फिर अपना खाता खोलने में नाकाम रही. केजरीवाल समेत कई प्रमुख नेता हार गए.