Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल ने अपने 'एक्स' पोस्ट में कहा कि भाजपा ने उनके 16 उम्मीदवारों को फोन करके पार्टी बदलने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की 55 से ज्यादा सीटें आ रही हैं, तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों से पहले उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को खरीदने का प्रयास कर रही है. केजरीवाल ने यह दावा किया कि भाजपा ने 16 उम्मीदवारों को मंत्री पद और 15 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव दिया है. इस पर भाजपा ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
16 उम्मीदवारों को फोन करके पार्टी बदलने का प्रस्ताव
केजरीवाल ने अपने 'एक्स' पोस्ट में कहा कि भाजपा ने उनके 16 उम्मीदवारों को फोन करके पार्टी बदलने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की 55 से ज्यादा सीटें आ रही हैं, तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? यह आरोप भाजपा के फर्जी सर्वे के एक हिस्से के रूप में देखा गया.
ये भी पढ़ें: NCR में दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पुलिस-बम स्क्वॉड
मैं मर सकता हूं, लेकिन मैं केजरीवाल को नहीं छोड़ूंगा
सुल्तानपुर माजरा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने केजरीवाल के आरोपों को दोहराते हुए कहा कि उन्हें भी इसी तरह का प्रस्ताव मिला था. उन्होंने कहा कि मैं मर सकता हूं, लेकिन मैं केजरीवाल को नहीं छोड़ूंगा. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी भाजपा पर आरोप लगाया कि वह चुनाव परिणामों से पहले सात उम्मीदवारों को पाला बदलने के लिए पैसे की पेशकश कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी हार स्वीकार कर चुकी है और इस तरह के हथकंडे अपना रही है. वहीं त्रिलोकपुरी से AAP प्रत्याशी अंजना पारचा ने भी बीजेपी पर उन्हें ऑफर देने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया- आज गाली गलौज पार्टी ने मुझे संपर्क कर 15 करोड़ का लालच दे कर हम जैसे निष्ठावान प्रत्याशियों को तोड़ने की असफल कोशिश कर रही है. मैं मर जाऊंगी, कट जाऊंगी लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोडूंगी. मैं इनको कहना चाहती हूं कि जो इज्जत केजरीवाल ने औ AAP पार्टी ने मुझे दी है, मैं मरते दम तक अपनी पार्टी को नहीं छोड़ सकती.
सचदेवा ने खारिज किए आरोप
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल और संजय सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह आप की हताशा का संकेत है. उन्होंने कहा कि संजय सिंह को माफी मांगनी चाहिए या कानूनी कार्रवाई का सामना करना चाहिए. आप की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी. उन्होंने पूछा कि अगर भाजपा को 50 से ज्यादा सीट मिल रही हैं, तो वे हमारे उम्मीदवारों से संपर्क क्यों कर रहे हैं? दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान 5 फरवरी को हुआ था, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी.