Delhi Election 2025: 'हमारी गलती से केजरीवाल बने नेता', चुनाव से पहले कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2574016

Delhi Election 2025: 'हमारी गलती से केजरीवाल बने नेता', चुनाव से पहले कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र

Delhi Assembly Election 2025: देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) की सरकारें दिल्ली में हैं, लेकिन विकास कार्य ठप हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को झूठे सपने दिखाए हैं और शहर की स्थिति को बदहाल कर दिया है. 

Delhi Election 2025: 'हमारी गलती से केजरीवाल बने नेता', चुनाव से पहले कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र

Delhi Election 2025: दिल्ली की आप सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने एक श्वेत पत्र जारी किया है, जिसका शीर्षक 'मौका मौका, हर बार धोखा' रखा गया है.  दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, पार्टी नेता अजय माकन और अन्य नेताओं ने श्वेत पत्र जारी किया. 

केंद्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ श्वेत पत्र
प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) की सरकारें दिल्ली में हैं, लेकिन विकास कार्य ठप हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को झूठे सपने दिखाए हैं और शहर की स्थिति को बदहाल कर दिया है. 

बुजुर्गों की पेंशन और सफाई की स्थिति
यादव ने कहा कि बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है और सफाई की स्थिति भी खराब है. इसके अलावा, सार्वजनिक परिवहन प्रणाली भी ठीक नहीं चल रही है. उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में राशन कार्ड बनाने में समस्याएं आ रही हैं. 

कांग्रेस का श्वेत पत्र
कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने 'मौका-मौका, हर बार धोखा' शीर्षक से श्वेत पत्र जारी किया है. इस पत्र में दिल्ली और केंद्र सरकार की नाकामी के बारे में जानकारी दी गई है. माकन ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान दिल्ली में आक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी थी. 

ये भी पढ़ें: Arvind kejriwal: फर्जी मामले में दिल्ली की CM आतिशी को गिरफ्तार करने की योजना, केजरीवाल का दावा

 

बुजुर्गों की पेंशन में देरी
माकन ने बताया कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच लड़ाई के कारण बुजुर्गों को छह महीने तक पेंशन नहीं मिली, जिससे 1780 करोड़ रुपये का फंड बेकार चला गया. दिल्ली में स्कूलों में शिक्षकों की कमी है और ईडब्ल्यूएस की 56 हजार सीटें खाली हैं. अस्पतालों के निर्माण कार्य के लिए 10250 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, लेकिन केवल 350 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. 

आम आदमी की स्थिति
कांग्रेस ने कहा कि आम आदमी का रूप केवल वोट लेने के लिए है. यमुना की सफाई के वादे किए गए, लेकिन स्थिति और भी खराब हो गई है. दिल्ली को लंदन बनाने का सपना अब प्रदूषण में नंबर एक बना दिया गया है.

केजरीवाल को समर्थन देकर किया गलत 
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर अजय माकन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. माकन ने कहा कि केजरीवाल की कोई स्पष्ट विचारधारा नहीं है और वह राष्ट्रविरोधी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हमसे केजरीवाल को समर्थन देकर गलती हो गई. अगर नहीं देते तो दिल्ली की स्थिति कुछ और होती. उन्होंने कहा कि 2014 में कांग्रेस के समर्थन से आम आदमी पार्टी (आप) को सरकार बनाने का मौका मिला, लेकिन इसके बाद की गलतियों से दिल्ली की स्थिति खराब हुई है. माकन ने केजरीवाल पर अनुसूचित जाति के छात्रों के आरक्षण का विरोध करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आंबेडकर की प्रतिज्ञा को दोहराने वाले मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को केजरीवाल ने हटा दिया.