Delhi: संजय सिंह ने राज्यसभा में पेश किया बिजनेस सस्पेंशन नोटिस, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2560354

Delhi: संजय सिंह ने राज्यसभा में पेश किया बिजनेस सस्पेंशन नोटिस, जानें क्या है मामला

संजय सिंह ने कहा कि मैं आपका ध्यान दिल्ली में तेजी से बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. दिल्ली, जो देश का प्रशासनिक केंद्र है, अब अपराध का केंद्र बन गया है. यहां हो रही घटनाएं न केवल नागरिकों बल्कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर रही हैं.

Delhi: संजय सिंह ने राज्यसभा में पेश किया बिजनेस सस्पेंशन नोटिस, जानें क्या है मामला

Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने सोमवार सुबह राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन नोटिस पेश किया, जिसमें दिल्ली की कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की मांग की गई. उन्होंने कहा कि दिल्ली कि अपराध का केंद्र बन गई है, जो जनप्रतिनिधियों सहित नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा है.

प्रशासनिक केंद्र अब अपराध का केंद्र बन गया है
संजय सिंह ने कहा कि मैं आपका ध्यान दिल्ली में तेजी से बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. दिल्ली, जो देश का प्रशासनिक केंद्र है, अब अपराध का केंद्र बन गया है. यहां हो रही घटनाएं न केवल नागरिकों बल्कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर रही हैं. नोटिस में सिंह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 30 नवंबर 2024 को हुए कथित हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है. 

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के बाद AAP दिल्ली में लगाएगी महिला अदालत

नागारिकों में भय और असुरक्षा का माहौल
उन्होंने कहा कि शालीमार बाग में एक बच्चे की हत्या, प्रशांत विहार में बम विस्फोट, रोहिणी में स्कूलों को धमकी, शाहदरा में एक व्यापारी की हत्या और त्रिलोकपुरी में दिनदहाड़े एक जिम ट्रेनर की गोली मारकर हत्या. इनके जैसी हालिया घटनाएं इस बिगड़ती स्थिति का सबूत हैं. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं ने राजधानी के नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है. इसलिए मैं आपसे नियम 267 के तहत इन मुद्दों पर तत्काल चर्चा करने का अनुरोध करता हूं. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news