Delhi election 2025: AAP उत्तम नगर विधानसभा सीट पर लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2601139

Delhi election 2025: AAP उत्तम नगर विधानसभा सीट पर लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?

Delhi Assembly Election 2025: उत्तम नगर विधानसभा सीट पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बाल्यान के लिए सुरक्षित बनी हुई है. हालांकि, यह सीट 2013 में भाजपा ने जीती थी, जब पवन शर्मा ने जीत हासिल की थी. भाजपा ने इस बार भी पवन शर्मा पर भरोसा जताया है.

Delhi election 2025: AAP उत्तम नगर विधानसभा सीट पर लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?

Delhi Vidhan Shabha Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में तेजी लाना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी (आप) एक बार फिर से सत्ता में लौटने का प्रयास कर रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछले चुनावों में मिली हार को भुलाकर जीत की तलाश में है. इस बार उत्तम नगर विधानसभा सीट पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जो पश्चिमी दिल्ली में स्थित है.

उत्तम नगर सीट का महत्व
उत्तम नगर विधानसभा सीट पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बाल्यान के लिए सुरक्षित बनी हुई है. हालांकि, यह सीट 2013 में भाजपा ने जीती थी, जब पवन शर्मा ने जीत हासिल की थी. भाजपा ने इस बार भी पवन शर्मा पर भरोसा जताया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने नरेश बाल्यान को फिर से मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस की ओर से मुकेश शर्मा चुनावी मैदान में हैं.

मुद्दे: शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास
इस चुनाव में उत्तम नगर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे प्रमुख हैं. दिल्ली मेट्रो के आगमन के बाद से इस क्षेत्र की आबादी में तेजी से वृद्धि हुई है. राजनीतिक दलों के नेता इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं. इस बार भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: BJP और कांग्रेस के लिए चुनौतीभरी रहेगी वजीरपुर विधानसभा सीट, AAP का रहा है दबदबा

पिछले चुनावों का परिणाम
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बाल्यान ने उत्तम नगर सीट पर शानदार जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 99,622 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के कृष्ण गहलोत को 79,863 वोट मिले थे. इस बार भाजपा ने अपनी रणनीति को और मजबूत किया है और सिख और शर्मा मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है.

मतदाता आंकड़े
उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 40 हजार से अधिक है. यहां 1,65,935 पुरुष मतदाता, 1,48,528 महिला मतदाता और 14 थर्ड जेंडर वोटर हैं. इस क्षेत्र में सिख मतदाता बड़ी संख्या में हैं, जबकि मुस्लिम मतदाता लगभग 4.3%, शर्मा 4.9%, यादव 0.8% और ईसाई लगभग 0.4% हैं.

चुनावी रणनीतिया
भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों ही अपने-अपने मतदाता आधार को मजबूत करने के लिए विभिन्न रणनीतियां अपना रही हैं. भाजपा सिख और शर्मा मतदाताओं को लुभाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने नरेश बाल्यान के माध्यम से अपनी स्थिति को मजबूत करने का प्रयास किया है.

मतदान की तारीख और प्रक्रिया
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार कुल 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसमें 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. मतगणना 8 फरवरी को होगी.