Delhi Election 2025: चुनाव के बीच AAP को लगा झटका, आतिशी के खिलाफ दर्ज हुई FIR
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2600599

Delhi Election 2025: चुनाव के बीच AAP को लगा झटका, आतिशी के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Delhi Vidhan Shabha Election: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) और मुख्यमंत्री आतिशी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में, दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज होने से उनकी स्थिति और भी कठिन हो गई है.

Delhi Election 2025: चुनाव के बीच AAP को लगा झटका, आतिशी के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) और मुख्यमंत्री आतिशी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में, दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज होने से उनकी स्थिति और भी कठिन हो गई है.

भाजपा की शिकायतें
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा द्वारा की गई शिकायत के बाद आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ है. इसमें आरोप लगाया गया है कि पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रचारित किए. यह शिकायत दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में की गई है.

एआई तकनीक का इस्तेमाल
भाजपा का कहना है कि चुनावी प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में यह आरोप गंभीर बनता है, क्योंकि यह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन कर सकता है.

ये भी पढ़ेंBJP और कांग्रेस के लिए चुनौतीभरी रहेगी वजीरपुर विधानसभा सीट, AAP का रहा है दबदबा

मुख्यमंत्री आतिशी पर आरोप
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगे हैं. रिटर्निंग अफसर ने चुनावी कामकाज में सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल के लिए शिकायत दर्ज की है. आरोप है कि आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी वाहन का उपयोग किया गया, जो कि नियमों के खिलाफ है.

जांच की प्रक्रिया
दिल्ली पुलिस ने बीएनएस की धारा 223 (a) के तहत एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा, भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर भी जांच का आदेश दिया गया है. दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को पुलिस को भेजा है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news