Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 : जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र को पहले कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता था, लेकिन पिछले कुछ चुनावों में आम आदमी पार्टी ने यहां अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अब महताब खान राजा के AAP में शामिल होने से पार्टी को और फायदा हो सकता है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इससे कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि महताब खान राजा का क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है और लोग उन्हें पसंद करते हैं.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Election 2025: दिल्ली चुनाव 2025 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जंगपुरा विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा अध्यक्ष महताब खान राजा ने कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. AAP ने उनका स्वागत करते हुए इसे 'काम की राजनीति' की जीत बताया है.
अरविंद केजरीवाल जी की “काम की राजनीति” से प्रभावित होकर जंगपुरा विधानसभा से कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष महताब खान राजा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनका AAP परिवार में हार्दिक स्वागत है!#MS4Jangpura pic.twitter.com/nSH0akSqqc
— Manish Sisodia (@msisodia) February 3, 2025
क्यों छोड़ी महताब खान राजा ने कांग्रेस?
महताब खान राजा जो लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय थे. उन्होंने सोमवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. पार्टी में शामिल होने के पीछे 'विकास और पारदर्शिता' को मुख्य कारण बताया. उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति से प्रभावित होकर AAP में शामिल हो रहा हूं. दिल्ली में पिछले कुछ सालों में जो बदलाव आए हैं, वे जनता के हित में हैं. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज कांग्रेस जनता से दूर होती जा रही है, जबकि AAP का एजेंडा जनता की भलाई के लिए है.
AAP को मिला बड़ा फायदा?
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन बीते चुनावों में आम आदमी पार्टी ने यहां अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी. महताब खान राजा के AAP में शामिल होने से पार्टी को यहां और मजबूती मिलने की संभावना है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि महताब खान राजा क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखते हैं और उनकी व्यक्तिगत छवि भी काफी प्रभावशाली मानी जाती है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
AAP नेताओं ने महताब खान राजा का पार्टी में स्वागत करते हुए इसे जनता की जीत करार दिया. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में अब सिर्फ काम की राजनीति चलेगी. झूठे वादे और भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टियों को जनता नकार चुकी है. महताब खान राजा का AAP में आना इस बात का प्रमाण है कि आम आदमी पार्टी सही दिशा में काम कर रही है. वहीं, कांग्रेस इस घटनाक्रम पर फिलहाल चुप्पी साधे हुए है, लेकिन पार्टी के अंदर हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और बड़े नेता कांग्रेस छोड़ सकते हैं.
दिल्ली चुनाव की तस्वीर बदल सकती है?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने वाले हैं और इस चुनाव में AAP, BJP और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. लेकिन जिस तरह से AAP लगातार नए चेहरों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, उससे यह साफ हो रहा है कि पार्टी अपनी पकड़ और मजबूत कर रही है. अब देखना यह होगा कि महताब खान राजा का समर्थन AAP को कितनी बड़ी बढ़त दिला सकता है और क्या कांग्रेस इस झटके से उबर पाएगी.
ये भी पढ़िए- चुनावी साख पर सवाल, क्या चुनाव आयोग BJP के दबाव में काम कर रहा है?