Jind Assembly Election 2024: जींद जिले में 5 बजे तक 66.02% मतदान हुआ, जानें वोटिंग अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2459490

Jind Assembly Election 2024: जींद जिले में 5 बजे तक 66.02% मतदान हुआ, जानें वोटिंग अपडेट

Jind Assembly Election 2024: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है और 5 बजे तक प्रदेश में मतदान 61% रहा है. जींद जिले में 66.02% मतदान हुआ. 

 

Jind Assembly Election 2024: जींद जिले में 5 बजे तक 66.02% मतदान हुआ, जानें वोटिंग अपडेट

Jind Assembly Election 2024 Voting Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है और 8 अक्टूबर मतदान का परिणाम आएगा. दोपहर 5 बजे तक प्रदेश में मतदान 61% रहा है. जींद में 66.02% मतदान हुआ. 

बता दें कि जींद जिले में पांच विधानसभाएं हैं. जिसमें जुलाना, सफीदों, जींद, उचाना कलां और नरवाना (SC) शामिल है. बता दें कि जींद जिले के 10,27,123 मतदाता है, जिसमें से 5,47,389 पुरुष और 4,79,727 महिला मतदाताएं हैं. इस जिले के 10 लाख से अधिक मतदाता पांच विधायकों का चुनाव करेंगे. 

विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता पुरुष महिला
1. जींद में 2,03,721 1,06,903 और 96,815 
2. जुलाना में 1,84,935 99852 और 85,081
3. नरवाना में 2,24,432 1,18,943 और 1,05,488
4. सफीदों में 1,95,528 1,04,603 और 90,924
5. उचाना कलां में 2,18,507 1,17,088 और 1,01,419

जींद विधानसभा चुनाव (Jind Vidhan Sabha Chunav 2024) 
जींद पहले पंजाब का हिस्सा था. उसके बाद साल 1967 में हरियाणा की जींद विधानसभा के तौर पर चुनाव हुए थे. वहीं पिछले दो बार के चुनाव में इस सीट से BJP ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के कृष्ण लाल मिड्ढा ने जेजेपी से महाबीर गुप्ता को 58,370 वोटों से हराया था. इस बार भी बीजेपी ने कृष्ण लाल मिड्ढा पर विश्वास जताते हुए महाबीर गुप्ता के विपक्ष में फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. मगर इस बार महाबीर गुप्ता कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं और जेजेपी ने धर्मपाल तंवर को टिकट दी है. वहीं AAP ने वजीर सिंह ढांडा और INLD ने नरेंद्र नाथ शर्मा को टिकट दी है. 

जुलाना विधानसभा चुनाव (Julana Vidhan Sabha Chunav 2024) 
जुलाना विधानसभा में पिछले चुनाव में जेजेपी से विधायक बना था. जेजेपी अमरजीत ढांडा ने इनेलो के परमिंदर सिंह को 61,942 वोटों से हराया था और परमिंदर को 37,749 वोट मिले थे. वहीं इस चुनाव में जुलाना होट सीट रहने वाली है. इस बार भी जेजेपी ने अमरजीत ढांडा को चुनावी मैदान में उतारा है. इनेलो से सुरेंद्र राठी चुनाव लड़ेगे. वहीं कांग्रेस से ओलिंपियन पहलवान विनेश फोगाट को उतारा है. BJP से कैप्टन योगेश और AAP से डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर कविता दलाल मैदान में हैं. 

नरवाना विधानसभा चुनाव (Narwana Vidhan Sabha Chunav 2024) 
नरवाना विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में जेजेपी से राम निवास ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी की संतोष रानी को 79,578 वोटों से हराकर विधायक पद हासिल किया था. वहीं इस बार जेजेपी ने संतोष दनौदा को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं बीजेपी ने कृष्ण कुमार बेदी को मौका दिया है. कांग्रेस से सतबीर दुबलेन, इनेलो से विद्या रानी और आप से अनिल रागा मैदान में हैं. 

सफीदों  विधानसभा चुनाव (Safidon Vidhan Sabha Chunav 2024) 
सफीदों को पहले सर्प दमन के नाम से भी जाना जाता था. यह पानीपत और जींद का केंद्र है. सफीदों में 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर बीजेपी को हराया था. सफीदों  के सुभाष गंगोली ने बचन सिंह आर्य को 57,468 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी. इस बार भी कांग्रेस ने सुभाष गंगोली को मौका दिया है और बीजेपी ने राम कुमार गौताम को विपक्ष में उतारा है. वहीं आप ने निशा देसवाल, जेजेपी ने सुशील बैरागी और BSP ने पिंकी कुंडू को टिकट दिया.

उचाना कलां विधानसभा चुनाव (Uchana Kalan Vidhan Sabha Chunav 2024) 
उचाना कलां विधानसभा में पिछले चुनाव में हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंच चौटाला ने जीत दर्ज की थी. जेजेपी से दुष्यंच चौटाला ने बीजेपी की प्रेमलता सिंह को 92,504 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी. बीजेपी से प्रेमलता सिंह 45,054 वोट मिले थे. इस बार भी जेजेपी से दुष्यंच चौटाला मैदान में हैं. बीजेपी देवेन्द्र चतर भुज अत्रि, कांग्रेस ने बृजेंद्र सिंह, इनेलो ने विनोद पाल सिंह और आप ने पवन फौजी को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. आज वोटिंग के बाद सभी प्रत्याशी की किस्मत इवीएम में बंद हो जाएगी. 8 अक्टूबर को ही पता चल पाएगा कि आखिर किसके सिर विधायक का ताज सजेगा. 

Trending news