Delhi Election 2025: जिस दिन केजरीवाल चुनाव हार जाएंगे, वह जेल जाएंगे- संदीप दीक्षित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2600654

Delhi Election 2025: जिस दिन केजरीवाल चुनाव हार जाएंगे, वह जेल जाएंगे- संदीप दीक्षित

Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी ( आप ) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली में पिछली कांग्रेस सरकारों द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय लिया है. 

Delhi Election 2025: जिस दिन केजरीवाल चुनाव हार जाएंगे, वह जेल जाएंगे- संदीप दीक्षित

Delhi Vidhan Shabha Election 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी ( आप ) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली में पिछली कांग्रेस सरकारों द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय लिया है. उन्होंने केजरीवाल पर कांग्रेस के खिलाफ पिछले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के साथ मिलकर काम करने का भी आरोप लगाया.

जिस दिन वह चुनाव हाए जाएंगे, वह जेल जाएंगे
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दीक्षित ने कहा कि उन्होंने (केजरीवाल) दिल्ली में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा किया है. क्या शराब घोटाला देश को बचा रहा था? क्या आप हर जगह कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा से लड़ रहे थे ? उन्होंने कांग्रेस (दिल्ली में) द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय लिया. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल में एक भी सवाल का जवाब देने का साहस नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव हारते ही केजरीवाल जेल जाएंगे. दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल में उनसे पूछे जा रहे एक भी सवाल का जवाब देने की हिम्मत नहीं है. जिस दिन वह चुनाव हार जाएंगे, वह जेल जाएंगे.कांग्रेस जीतने के लिए चुनाव लड़ रही है और पार्टी जीतेगी. 

ये भी पढ़ें: BJP और कांग्रेस के लिए चुनौतीभरी रहेगी वजीरपुर विधानसभा सीट, AAP का रहा है दबदबा

दीक्षित आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से केजरीवाल और भाजपा के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. इससे पहले, केजरीवाल ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता की लड़ाई अपनी पार्टी को बचाने की है, जबकि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की लड़ाई देश को बचाने की है. केजरीवाल ने दावा किया कि राहुल गांधी ने उन्हें बहुत गाली दी और कहा कि वह उनकी टिप्पणियों का जवाब नहीं देना चाहते

केजरीवाल ने पोस्ट में कहा कि आज राहुल गांधी दिल्ली आए.  उन्होंने मुझे बहुत गाली दी. लेकिन मैं उनके बयानों पर टिप्पणी नहीं करूंगा. उनकी लड़ाई कांग्रेस को बचाने की है, मेरी लड़ाई देश को बचाने की है. जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेस और आप (जो विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं) दोनों एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं.

Trending news