Trending Photos
पलवल: पलवल में हुए प्रदर्शन को लेकर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी हैं. यह फैसला गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बरकरार रखने और किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए किया है. सरकार ने SMS, डोंगल की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है. जिले में बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज सुविधा जारी रहेगी. यह आदेश अगले 24 घंटे तक लागू रहेंगे.
ये भी पढ़ें: नौकरी तलाश रहे युवा सेना भर्ती के खिलाफ सड़कों पर उतरे, क्यों हो रहा अग्निपथ योजना का विरोध
बता दें कि आज गुरुवार को पलवल में केंद्र सरकार की सेना भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना का विरोध किया गया. इस फैसले से नाराज प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर तोड़फोड़ की. मौके का फायदा उठाते हुए छात्रों के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां भी विरोध के लिए सड़कों पर उतर गई.
ये भी पढ़ें: नौकरी तलाश रहे युवा सेना भर्ती के खिलाफ सड़कों पर उतरे, क्यों हो रहा अग्निपथ योजना का विरोध
आज पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर प्रदर्शनकारियों ने हाईवे की ग्रिल को तोड़कर सड़क पर फेंक दिया. हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की 4 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान हुए पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
WATCH LIVE TV