Noida News: सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने का तूफानी अभियान शुरू, नोएडा के 120 स्कूल होंगे स्मार्ट एंड डिजिटल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1996435

Noida News: सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने का तूफानी अभियान शुरू, नोएडा के 120 स्कूल होंगे स्मार्ट एंड डिजिटल

Noida News: बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने 'संपर्क स्मार्ट शाला अभियान' का शुभारंभ किया. इसी कड़ी में नोएडा के सभी ब्लॉक में स्थित 120 सरकारी स्कूलों में 'संपर्क स्मार्ट शाला अभियान' के तहत डिजिटल कक्षाएं शुरू की जाएगी.

Noida News: सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने का तूफानी अभियान शुरू, नोएडा के 120 स्कूल होंगे स्मार्ट एंड डिजिटल

Noida News: नोएडा के सभी 120 सरकारी स्कूल अब स्मार्ट और डिजिटल होने जा रहे हैं. बीते सोमवार को नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में 'संपर्क स्मार्ट शाला अभियान' का शुभारंभ किया. इस मौके पर विधायक ने विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल तथा छात्रों को स्मार्ट क्लास के लिए मॉनिटर, मॉडेम तथा डिजिटल गैजेट्स प्रदान किए.

बतौर मुख्य अतिथि विधायक पंकज सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने का तूफानी अभियान शुरू कर चुकी है. इसी के तहत स्कूलों में अत्याधुनिक भवन, फर्नीचर, टॉयलेट व अन्य सुविधा शुरू की जा रही है. बच्चों की पढ़ाई के लिए डिजिटल कक्षाएं भी शुरू होने वाली है.

ये भी पढ़ेंः Delhi News: जब तक दिल्ली के CM केजरीवाल हैं तब तक नहीं रुकेगा जनता का काम, जनता से जल मंत्री का वादा

उन्होंने आगे कहा कि इसी कड़ी में नोएडा के सभी ब्लॉक में स्थित 120 सरकारी स्कूलों में 'संपर्क स्मार्ट शाला अभियान' के तहत डिजिटल कक्षाएं शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में टीचर्स, पैरेंट्स मीटिंग (पीटीएम) को बंद कर दिया गया था. लेकिन, अब से सभी स्कूलों में (पीटीएम) फिर से शुरू कर दी जाएगा, जिससे अभिभावक तथा शिक्षक अपने छात्रों को लेकर आपसी समन्वय स्थापित कर सकें.

(इनपुटः IANS)

Trending news