Noida News: रात में गैस पर चढ़ाए छोले और रातभर जलती रही गैस, सोते-सोते 2 युवको की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2597261

Noida News: रात में गैस पर चढ़ाए छोले और रातभर जलती रही गैस, सोते-सोते 2 युवको की मौत

Noida News: रातभर गैस जलती रही और छोले जलकर खाक हो गए. सुबह होते-होते कमरे में धुंआ भर गया. जब पड़ोस के लोग जगे तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे से धुआं निकल रहा है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. 

Noida News: रात में गैस पर चढ़ाए छोले और रातभर जलती रही गैस,  सोते-सोते 2 युवको की मौत

Noida News: नोएडा में थाना फेस तीन क्षेत्र के बसई गांव में रहने वाले दो युवकों उपेंद्र (22) और शिवम (23) की दम घुटने से मौत हो गई. दोनों युवक छोले-भटूरे की दुकान लगाते थे. रात के समय उन्होंने गैस पर छोले उबलने के लिए रखकर सो गए, जिससे कमरे में जहरीली गैस बन गई.

रातभर गैस जलती रही और छोले जलकर खाक हो गए. सुबह होते-होते कमरे में धुंआ भर गया. जब पड़ोस के लोग जगे तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे से धुआं निकल रहा है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलने के बाग पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई. पुलिस ने दोनों युवकों को गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस मकान में पहले भी दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो चुकी है. एक व्यक्ति की छह माह पूर्व और एक व्यक्ति की डेढ़ वर्ष पूर्व इस मकान में संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें: Encounter News: हिसार पुलिस ने दो अपराधियों का एनकाउंटर कर किया गिरफ्तार

इस घटना ने सुरक्षा के उपायों पर सवाल उठाए हैं. रसोई गैस का उपयोग करते समय सतर्कता बरतना आवश्यक है. गैस जलती रहने पर सोना खतरनाक हो सकता है. यह घटना सभी को यह सोचने पर मजबूर करती है कि हमें अपने आस-पास की परिस्थितियों का ध्यान रखना चाहिए. 
इस दुखद घटना ने बसई गांव में शोक की लहर पैदा कर दी है. परिवार और दोस्तों के लिए यह एक कठिन समय है. इस तरह की घटनाओं से सीख लेकर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए.