नोएडा में टाटा कंपनी का रैपर लगाकर लगाकर बेच रहे थे नकली नमक, दो गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1580100

नोएडा में टाटा कंपनी का रैपर लगाकर लगाकर बेच रहे थे नकली नमक, दो गिरफ्तार

Noida Police Action: अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग नकली नमक खरीदकर टाटा कंपनी का रैपर लगाकर कंपनी द्वारा लिए जा रहे रेट में बेच देते हैं. 

नोएडा में टाटा कंपनी का रैपर लगाकर लगाकर बेच रहे थे नकली नमक, दो गिरफ्तार

नोएडा: थाना सेक्टर-63 पुलिस ने टाटा कंपनी का रैपर लगाकर नकली नमक बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1575 किलो नकली नमक बरामद किया गया.

आरोपियों की पहचान इकरार अंसारी और शाहदाब के रूप में हुई. दोनों चोटपुर कॉलोनी बहलोलपुर, नोएडा के निवासी है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

मनीष जिंदल फील्ड ऑफिसर और चंद्रशेखर फील्ड मैनेजर कंपनी टाटा सेमिगा लीगल टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट ने थाना सेक्टर-63 पर आकर सूचना दी कि बहलोलपुर में टाटा कंपनी का रैपर लगाकर नकली नमक बेचा जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग नकली नमक खरीदकर टाटा कंपनी का रैपर लगाकर कंपनी द्वारा लिए जा रहे रेट में बेच देते हैं.