Panipat Accident: NH-44 पर दो ट्रकों की भयंकर भिड़ंत, नींद की झपकी ने एक चालक की ली जान, दूसरा घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2581982

Panipat Accident: NH-44 पर दो ट्रकों की भयंकर भिड़ंत, नींद की झपकी ने एक चालक की ली जान, दूसरा घायल

Panipat Accident News: हाइवे ट्रैफिक इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि प्रात: सुबह करीब 3:28 के आसपास नेशनल हाईवे 44 पर सामान्य अस्पताल समालखा के सामने फ्लाईओवर के ऊपर दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. खाली तेल कैंटर दिल्ली से पानीपत की ओर जा रहा था. 

Panipat Accident: NH-44 पर दो ट्रकों की भयंकर भिड़ंत, नींद की झपकी ने एक चालक की ली जान, दूसरा घायल

Panipat Accident News: पानीपत के समालखा में नेशनल हाइवे 44 पर दिल्ली जा रहे दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक चालक की मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगने के बाद दोनों खाली तेल के कंटेनर व ट्राला सड़क के साइड में बने डिवाडर पर चढ़ हवा में झूल गए. एक्सीडेंट में घायल तेल कंटेनर चालक ऊंचाई से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्राला ड्राइवर उसी में फंस गया. जिससे उसकी मौत हो गई. जहां हाइवे पुलिस ने चालक को ट्रक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सुरजीत पंजाब निवासी के रूप में हुई है.

मौके पर हाइवे ट्रैफिक इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि प्रात: सुबह करीब 3:28 के आसपास नेशनल हाईवे 44 पर सामान्य अस्पताल समालखा के सामने फ्लाईओवर के ऊपर दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. खाली तेल कैंटर दिल्ली से पानीपत की ओर जा रहा था. जहां सामान्य अस्पताल के सामने फ्लाईओवर पर नींद की झपकी आने से असंतुलित होकर रॉन्ग साइड डिवाडर तोड़कर सामने से दिल्ली लें में आ रहे ट्रैक्टर लदे हुए ट्राले में टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: BJP का दावा नई दिल्ली से 61 हजार मतदाता हो गए गायब, AAP पर लगे आरोप

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राला व ट्रक डिवाडर के ऊपर हवा में लटक गए. जबरदस्त भिंड़त में ट्राला चालक सुरजीत सिंह (करीब 38 वर्ष) निवासी पंजाब की मौत हो गई. वहीं तेल टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे सामान्य अस्पताल समालखा में भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने चालक की हालत नाजुक होने के कारण जांच के बाद पानीपत सरकारी अस्पताल रैफर कर दिया. मृतक के शव को पानीपत शवगृह में रखवा दिया. जहां पोस्टमार्टम करवा सबको परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

INPUT: RAKESH BHAYANA

Trending news