Charkhi Dadri: बीफ खाने के शक में मजदूर की पिटाई मामले में पुलिस ने की एक और गिरफ्तारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2410594

Charkhi Dadri: बीफ खाने के शक में मजदूर की पिटाई मामले में पुलिस ने की एक और गिरफ्तारी

डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, जो कि कूड़ा बीनने का काम किया करता था. हमने राज्य पुलिस और एसएसबी का कंपनी को तैनात किया है और लगातार लोगों के सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.

Charkhi Dadri: बीफ खाने के शक में मजदूर की पिटाई मामले में पुलिस ने की एक और गिरफ्तारी

Charkhi Dadri News: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने की घटना में आठवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले पर पुलिस ने कहा कि आठवें आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले पुलिस ने आगे की अशांति या किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी थी. बधरा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) भारत भूषण ने बताया कि एसएसबी और राज्य पुलिस के जवानों को जिले में तैनात किया गया है और वे सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा 
भूषण ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, जो कि कूड़ा बीनने का काम किया करता था. हमने राज्य पुलिस और एसएसबी का कंपनी को तैनात किया है और लगातार लोगों के सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को हमें सूचना मिली कि हंसावास खुर्द गांव की झुग्गियों में कुछ लोग प्रतिबंधित मांस खा रहे थे. हमने मांस का नमूना एकत्र किया है, जिसे एफएसएल लैब भेजा गया है. इस मामले में आगे की कार्यवाही लैब रिपोर्ट पर निर्भर करेगी. इस दौरान, संदेह के आधार पर शिकायतकर्ताओं ने अन्य झुग्गियों का दौरा किया. दो व्यक्तियों का अपहरण कर उनके साथ मारपीट की. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. 

ये भी पढ़ें: पुलिस की रेड से पहले रजत दलाल फरार, कार से टक्कर मारने के बाद दिखाया था टशन

बीएनएस के तहत मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सात संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि चार पुलिस रिमांड पर हैं. उनसे पूछताछ की जा रही हैं. अगर और भी नाम सामने आते हैं, तो उनकी भी गिरफ्तारियां की जाएंगी. मृतक की पहचान साबिर मलिक के रूप में हुई है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति अभिषेक, रविंदर, मोहित, कमलजीत और साहिल हैं. हिरासत में लिए गए दो आरोपी नाबालिग हैं. डीएसपी ने बताया कि बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दो नाबालिगों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सक्रियता से जांच कर रही है और रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news