Sonipat News: पोस्ट ऑफिस कर्मी ने फर्जी साइन कर खाताधारक के अकाउंट से निकाले लाखों रुपये, जांच में राशि बढ़ने की संभावना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1923802

Sonipat News: पोस्ट ऑफिस कर्मी ने फर्जी साइन कर खाताधारक के अकाउंट से निकाले लाखों रुपये, जांच में राशि बढ़ने की संभावना

Sonipat News: डाकखाने में एक व्यक्ति के खाते से फर्जी हस्ताक्षर लाखों रुपये निकालने का मामला सामने आया है. डाक विभाग के अन्य खातों की जांच की जा रही है और संभावना है कि गबन की राशि बढ़ भी सकती है. आरोप है कि सेविंग बैंक खाता से लेन-देन करते समय निकासी फार्म पर जमाकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर करके राशि निकाली है. 

Sonipat News: पोस्ट ऑफिस कर्मी ने फर्जी साइन कर खाताधारक के अकाउंट से निकाले लाखों रुपये, जांच में राशि बढ़ने की संभावना

Sonipat News: सोनीपत में डाकखाने में एक व्यक्ति के खाते से फर्जी हस्ताक्षर करके 5 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए गए. डाक विभाग की टरम अन्य खातों की भी जांच कर रही है और संभावना है कि गबन की राशि बढ़ भी सकती है. फिलहाल पुलिस ने उप डाकपाल के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

डाक विभाग सोनीपत के सहायक अधीक्षक ने थाना सदर में दी शिकायत में बताया कि गांव रोहट के डाकखाना में उप डाकपाल दीपक राज ने सरकारी धन का गबन किया है. दीपक राज गांव मोरखेडी, तहसील सांपला, जिला रोहतक का रहने वाला है. 30 अप्रैल, 2021 से 9 मार्च, 2022 तक वह उप डाकपाल रोहट डाकघर में तैनात था.

ये भी पढ़ें- Gurugram Crime News: डेटिंग ऐप के जरिये ऐसे फंसाती थी युवाओं को, UK से MBA कर बनाया ठगी का प्लान

आरोप है कि उसने इस दौरान सेविंग बैंक खाता से लेन-देन करते समय निकासी फार्म पर जमाकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर करके राशि निकाली है. बताया गया है कि विभागीय जांच अनुसार अभी तक 5 लाख 50 हजार रुपये  का गबन सामने आ चुका है. विभागीय अधिकारियों द्वारा अभी गबन के मामले की जांच की जा रही है. उक्त मामले में गबन की राशि बढ़ने की पूरी संभावना है.

डाक विभाग के सहायक की शिकायत पर दीपक के खिलाफ धारा 409, 420 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

(इनपुटः सुनिल कुमार)