गोविंदपुरी इलाके के गली नंबर 3 में मंगलवार देर रात चोरों ने दुकान पर धावा बोलकर लाखों का लैपटॉप चोरी कर फरार हो गए हैं. वहीं चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित दुकान के मालिक प्रकाश अग्रवाल बताते हैं कि मंगलवार देर रात तक वह अपने दुकान में बने ऑफिस पर कार्य कर रहे थे, जिसके बाद कार्य पूरा होने के बाद वह दुकान को अच्छी तरह बंद कर घर चले गए सुबह तकरीबन 8 बजे के करीब एक महिला उनके घर के बेल को बजाती है, जिसके बाद प्रकाश अग्रवाल घर से बाहर निकलते हैं तो वह महिला बताती है कि आपकी दुकान लुट गई है. चोर दुकान से 8 से 10 लाख रुपये के लैपटॉप लेकर फरार हो गए.