Rekha Gupta Video: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ लेने के साथ ही विपक्षी दलों के लोग उनके पुराने वीडियो शेयर करने लगे हैं. बीजेपी पार्षद रहते हुए एमसीडी में हंगामे का वीडियो हो या फिर जेएनयू स्टूडेंट के खिलाफ रेखा गुप्ता का बयान वाला वीडियो एक बार फिर इंटरनेट का पारा चढ़ा रहा है. अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ, बिहार के युवा अध्यक्ष प्रतीक पटेल ने रेखा गुप्ता का एक पुराना वीडियो सामने आया है. इसमें रेखा जेएनयू प्रशासन द्वारा हॉस्टल फीस बढ़ाने पर छात्रों के विरोध दर्ज कराने पर भड़की नजर आ रही हैं. इस दौरान रेखा गुप्ता ने न केवल शराब, मोबाइल और जींस पर होने वाले छात्रों के खर्च पर सवाल उठाए थे. बल्कि यह तक कह दिया था कि जेएनयू को देश में होना ही नहीं चाहिए था.